जिला प्रभारी मंत्री यूपी 2023 : योगी सरकार के 49 मंत्रियों को मिला जिले का प्रभार
जौनपुर के जिला प्रभारी मंत्री बने दिनेश प्रताप सिंह, गिरीश चन्द्र यादव अम्बेडकर नगर,अमेठी
( जिला प्रभारी मंत्री UP 2023 ) यूपी में आज देर शाम योगी सरकार के 49 मंत्रियों को जिला प्रभारियों बनाया गया है। नंद गोपाल नंदी को कानपुर नगर मिर्जापुर का प्रभारी मंत्री बनाया गया ,सुरेश खन्ना लखनऊ और गोरखपुर का मंत्री बनाया गया। देखे जिला प्रभारियों की सूची ।


सूर्य प्रताप शाही आजमगढ़ और अयोध्या के प्रभारी मंत्री बनाए गए, स्वतंत्र देव सिंह प्रयागराज और बांदा के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल को प्रतापगढ़ का प्रभारी बनाया गयाआशीष पटेल सुल्तानपुर के प्रभारी मंत्री बने,डॉक्टर संजय निषाद बहराइच के प्रभारी मंत्री बने, राकेश सचान को फतेहपुर का प्रभारी मंत्री बनाया गया,बेबी रानी मौर्य को झांसी का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
Comments are closed.