जौनपुर: विशेष रूप से वंचित समुदाय के बन रहे है आयुष्मान कार्ड,मिलेगी इलाज की सुविधा
- JAUNPUR NEWS
रामपुर जौनपुर । क्षेत्र के पट्टीजियाराय सामुदायिक भवन सोमवार को स्वास्थ्य विभाग टीम रामपुर व मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान के संयुक्त तत्वाधान मे आयुष्मान भारत “प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड बनवाने हेतु आयुष्मान गोल्डन कार्ड मेगा कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें रामपुर ब्लाक के स्वास्थ्य प्रभारी प्रभात यादव और सहायक विकास अधिकारी द्वारा गोल्डेन कार्ड बनवाने के लिये आयुष्मान मेगा कैम्प आयोजित करने मे सहयोग किया गया उन्होंने बताया कि ये कैम्प विशेष रूप से वंचित समुदाय व मुसहर समुदाय के कार्ड बनवाकर कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में आयुष्मान योजना के लाभ के विषय में विस्तार से बताया कि आयुष्मान कार्ड से किस अस्पताल में किन बिमारियों का इलाज होगा।
मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान से ब्रिजेश कुमार द्वारा आयुष्मान योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना 2018 में आरम्भ किया गया। इस योजना के माध्यम से जिनके पास आयुष्मान कार्ड है 5 लाख का इलाज कराया जा सकता है। कार्यक्रम में पट्टीजियाराय क्षेत्र के 50 से अधिक गांवों के लाभार्थी जिनका नाम सुची में है और अन्तोदय कार्ड है उनका कार्ड बनाया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान कलावती सिंह व ललित सिंह के द्वारा मेगा कैम्प के स्थानीय व्यवस्था मे भी सहयोग रहा। और इस मेगा कैम्प को सफल बनाने में विभिन्न सामुदायिक निगरानी समिति लीडर्स संजय वनवासी, रंगीले, मीला, माला, के द्वारा ग्राउंड स्तर पर वनवासी समुदाय में अभीप्रेरित किया गया।जिसके माध्यम से 1100 से अधिक लोगों को आयुष्मान योजना के बारे में जागरूक किया गया। व 450 से अधिक लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया व पहले से बने 280 कार्ड वितरित किया गया। कार्यक्रम में सुरेश कुमार के द्वारा आयुष्मान कार्ड के लाभ के बारे में बताया गया आयुष्मान मेगा कैम्प मे आये हुये आयुष्मान मित्र दिनेश कुमार, ऋषि कांत और पंचायत सहायक संतोष कुमार, रविकुमार, धीरज पटेल, आनन्द कुमार इत्यादि लोग तकनीकी सेवा प्रदान किये। इस दौरान जूही ,अजय कुमार यादव, मनोज कुमार पाल, मुकेश कुमार ,संगीता मिश्रा, लक्ष्मी, विजय , संजय ,पूनम, पूजा, जयशंकर,रीता पाल, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
Comments are closed.