नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ आज से जौनपुर में
जौनपुर : गायत्री शक्तिपीठ द्वारा आयोजित चार दिवसीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ 28 जनवरी से आरंभ किये गये हैं!नारी जागरण के अंतर्गत शांतिकुंज हरिद्वार से पधारी ब्रह्मवादिनी बहनों द्वारा संपन्न कराये जायेंगे!
प्रथम दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: 09 बजे कलश शोभा यात्रा से होंगे!शाम 05 बजे से संगीत एवं प्रवचन का आयोजन है!
उक्त जानकारी गायत्री शक्तिपीठ, गायत्री नगर, लाइन बाजार, द्वारा प्राप्त करायी गयी है!
Comments are closed.