मंत्री दयाशंकर ने ईट राइट मेला का किया उद्घाटन,मोटे अनाज के सेवन की कही बात
मंत्री दयाशंकर ने मिश्र उर्फ दयालु ने ईट राइट मेला किया उद्घाटन , मोटे अनाज के सेवन की कही बात
जौनपुर जिले के तिलकधारी महाविद्यालय में मंत्रीं दयाशंकर ने ‘ईट राईट मेला’ का उद्घाटन किया राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुष एवं होम्योपैथी) मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु ने ईट राइट मेला का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशो एवं आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ के अनुपालन के क्रम में 02 दिवसीय मेले के आयोजन में मोटे अनाज के सेवन और खानपान की अच्छी आदतों को विकसित किए जाने के संबंध में व्यापक रूप से प्रकाश डाला गया।
उक्त अवसर पर टीडी पीजी कॉलेज के प्राचार्य, सहायक आयुक्त खाद्य, सहायक आयुक्त खाद्य सेकंड, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ,औषधि निरीक्षक उपस्थित थे उपस्थित अधिकारियों द्वारा ईट राइट मेला के विषय वस्तु के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला गया। राज्यमंत्री के स्वागत, उद्बोधन कार्यक्रम के उपरान्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा ‘ईट राईट जागरूकता’ सम्बन्धित विभिन्न सास्ंकृति कार्यक्रम, नाट्य मंचन इत्यादि का प्रदर्शन किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों के लभगभ 135 विद्यार्थियों द्वारा ‘ईट राईट जागरूकता’ के सम्बन्ध में निबन्ध प्रतियोगिता तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया उपरोक्त के क्रम में जनपद के समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं एवं आम नागरिको को उक्त मेले में सम्मिलित होकर खान-पान की अच्छी आदतों को विकसित करने, पोषक खाद्य पदार्थों का चयन करने, खाद्य पदार्थों में मिलावट की सरल जांच के तरीके, योगा, निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार, निःशुल्क नेचुरापैथिक उपचार, निःशुल्क होमियोपैथिक उपचार, खाद्य पंजीकरण अनुज्ञप्ति कैम्प आदि सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु पुनः कल 23 मार्च को आमंत्रित किया जाता है
Comments are closed.