सपा नेता मो.असलम खान बनाएं गए अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव

  • jaunpur news

जौनपुर जिले के खेतासराय कस्बा स्थित भटियारीसराय वार्ड निवासी सपा नेता मो. असलम खान समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्थान मिला है। जिससे सुख चिंतकों में खुशी की लहर छा गयी। आपको बता दे कि उक्त सपा नेता को अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मो. इकबाल खां कादरी ने राष्ट्रीय सचिव नामित करते हुए एक नई जिम्मेदारी दी है। जमीनी स्तर पर जुड़े इस नेता को समाजवादी पार्टी हमेशा अपने पलको पर रखती है। उक्त नेता नई जिम्मेदारी मिलने के बाद मीडियाकर्मी से बातचीत में बताया कि पार्टी हमेशा मेरे कर्तव्यों का फल देती रही है। जिस आशय के साथ यह जिम्मेदारी मिली है उसका बखूबी निर्वहन करूंगा। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन के बारे में बताते  हुए कहा कि हम कार्यकर्त्ताओं के साथ जेल भरो आंदोलन, साइकिल यात्रा, किसान घेरा आंदोलन सहित तमाम आंदोलनों में प्रतिभाग कर चुके है और पार्टी की नीतियों को हमेशा आगे बढ़ाता रहूंगा। उन्होंने पार्टी के शीर्ष क्रम के नेताओ का शुक्रिया अदा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी पढ़े : हिन्दू नव वर्ष 2080-2023 पर नए साल की डरावनी भविष्यवाणी,जल्द मचेगी प्रलय 
खबर को शेयर करें :

Comments are closed.