2023 की हज यात्रा में नहीं जाएंगे 12 साल से कम उम्र के बच्चे,सऊदी ने लगाई रोक

यूपी सरकार ने 2023 की हज यात्रा पर जाने  वाले HAJJ यात्रियों के लिए जारी किया दिशा निर्देश बारह साल से कम उम्र के बच्चो के अभिभावक न करे आवेदन उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर 12 साल से कम उम्र के बच्चो पर सऊदी अरब की सरकार ने प्रतिबन्ध लगा दिया है l

HAJJ YATRA UPDATE 2023 : इस बार की हज यात्रा में 12 वर्ष और उससे कम उम्र के बच्चों के लिए सऊदी अरब सरकार के निर्णय के उपरांत भारत सरकार ने सर्कुलर जारी कर रोक लगा दी है हज यात्रा 2023 में 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के आवेदन स्वतः निरस्त समझे जाएंगे। इसकी जानकारी के लिए यूपी के मंत्री मोहसिन रज़ा,अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति एवं सदस्य हज कमेटी ऑफ इंडिया ने एक वीडियो जारी करते हुए HAJJ यात्रियों को आगाह किया है कि बारह साल से कम उम्र के बच्चो का आवेदन न करे उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर सऊदी अरब ने मना किया है कि यह सुरक्षा ब्यवस्था नहीं दे सकते इसी को लेकर निर्णय स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक सुरक्षा के दृष्टिगत किंगडम ऑफ सऊदी अरबिया सरकार द्वारा लिया गया है।

यूपी : हज मंत्री -मोहसिन रजा

HAJJ YATRA पर जाने के लिए आनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च तक निर्धारित है l

हज यात्रा 2023 को लेकर देर शाम जौनपुर जिले के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, कमलेश कुमार मौर्य ने सूचना विभाग के माध्यम से अवगत कराया है कि सचिव कार्यपालक उतरप्रदेश राज्य हज समिति 10ए विधान सभा मार्ग लखनऊ द्वारा हज-2023 पर जाने वाले हज यात्रियों के सम्बन्ध में निम्नानुसार दिशा-निर्देश जारी किये गये है :हज-2023 हेतु आनलाईन आवेदन 10 फरवरी से आरम्भ होकर अन्तिम तिथि 10 मार्च, 2023 तक जारी रहेगा, हज आवदेन-पत्र भरने से पूर्व हज-2023 के दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ ले, आवेदन की निर्धारित तिथि से भारतीय अंतराष्ट्रीय पासपोर्ट की बैद्यता 03 फरवरी, 2024 से कम न हो, आवदेन करते समय कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नही करना है।

आवेदन फार्म में अंकित आवासीय पता आवासीय प्रमाण के रूप में पासपोर्ट की फोटोप्रति मान्य होगी।  

एक कवर में एक परिवार के अधिकतम चार व न्यनतम एक व्यस्क व दो इंफेण्ट आवेदन कर सकेंगे, आवेदन फार्म में अंकित आवासीय पता व पासपोर्ट में अंकित पता एक समान होने पर आवासीय प्रमाण के रूप में पासपोर्ट की फोटोप्रति मान्य होगी। यदि इस में पता भिन्न है, तो स्वहस्ताक्षरित प्रपत्र-जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, वोटर पहचान पत्र व गत तीन माह के बिजली टेलीफोन बिल (लैण्डलाईन) पानी का बिल, गैस कलेक्शन प्रमाण-पत्र आवेदन फार्म के साथ संलग्न कर वेबसाईट पर अपलोड करना होगा, आवेदक को उड़ान से एक माह पूर्व कोविड-19 की वैक्सिन लगवाना आवश्यक है, तभी यात्रा की अनुमति होगी, हज-2023 हेतु अभी अन्तिम रूप से कुल खर्च का निर्धारण नही हुआ है, केवल दो किस्तों प्रथम रू0-81,500.00 व द्वितीय किस्त रू0-1,70,000.00 है,

तीसरी व अन्तिम किस्त की सूचना बाद में दी जायेगी। जनपद JAUNPUR से हज आवेदन करने वाले हज यात्रियों को आवश्यक जानकारी मो0 नं0 9795551560 पर कर सकते है। उक्त के अतिरिक्त जनपद स्तर पर हज यात्रियों की सुविधा के लिए एक हज फैसिलीटेशन केन्द्र खोले गये है जिसमें मदरसा जामिया मोमिना लिलबनात सिपाह है। अतः हज यात्रा-2023 पर जाने वाले जनपद के इच्छुक हज यात्रियों को सूचित किया जाता है कि हज कमेटी की वेबसाईट- www.hajcommittee.gov.in पर दिये गये विस्तृत दिशा निर्देशों के अनुसार हज आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करें तथा किसी भी असुविधा हेतु हज फैसीलीटेशन केन्द्र अथवा अधोहस्ताक्षरी कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।

यह भी पढ़े : मौसम परिवर्तन के साथ भारत समेत दुनिया के कई देशो में होगी भयंकर तबाही 
खबर को शेयर करें :

Comments are closed.