लेखपाल ने आख्या को बना डाला आदेश 

खुटहन [ जौनपुर ] लेखपाल ने आख्या को बना डाला आदेश  दबंगों ने जमाया सरकारी भीटें पर अवैध रूप पर कब्जा लवायन गाँव निवासी हरीलाल पासवान व उनके सगे दो भाई मिलकर अवैध रूप से सरकारी भीटे पर मकान बनाकर कब्जा कर लिए है जबकि दबंगों के पास लगभग चार बीघे से उपर भुमि है पक्का मकान गाँव और शहर दोनों जगह है हरिलाल तीन जगह की भुमि बैनामा भी ले चुके हैं l

जिसमें पट्टे की भुमि का बैनामा भी सामिल हैफिर भी दबंग सरकारी भीटे पर काबिज हैंउसी गाँव निवासी अरबिंद उपाध्याय पुत्र स्वर्गीय तेज प्रताप उपाध्याय द्वारा भीटा खाते की आराजी न0 993 पर किये गये अवैध कब्जे के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिये थे जिसकी आख्या लेखपाल सुनील दत्त तिवारी वर्तमान ग्राम प्रधान पति के सहयोग से लिखते समय आख्या को आदेश बना डाला l

खबर को शेयर करें :

Comments are closed.