जौनपुर में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा गणेश उत्सव 

 जौनपुर में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा गणेश उत्सव 

  • भगवान गणेश की  भक्ति के डूबे श्रद्धालु ।    

जौनपुर । गणेश उत्सव पूरी श्रद्धा भक्ति और हर्षोल्लास के साथ जनपद मे मनाया जा रहा है,नगर मे जगह जगह  गणेश प्रतिमा स्थापित कर भक्ति भाव से बुद्धि के देवता की  पूजा की जा रही है ।श्रद्धालु गण नियमित आरती पूजन व भजन कीर्तन कर रहे है । नगर मे कुछ लोग अपने अपने घर मे भी गणेश प्रतिमा स्थापित कर पूजा पाठ और सुबह शाम आरती कर रहे है ।  मियापुर कालोनी निवासी रविभूषण दूबे भी अपने घर मे गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर परिवार सहित  पूजा पाठ कर रहे है प्रत्येक दिन अलग पकवान बनाकर भोग लगाकर रहे है ।

कालोनी के  लोग भी  दर्शन पूजन कर पुण्य के भागीदार हो रहे है । सुबह शाम  आरती व शंखध्वनि और गणपति बप्पा मौर्य के जयकारे  के साथ पूरी कालोनी गुंजायमान । श्री दूबे ने बताया कि  भगवान गणेश की प्रतिमा हर साल स्थापित करते है और विधि-विधान से पूजा करते है । 

खबर को शेयर करें :

Comments are closed.