एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी

एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी, जच्चा – बच्चा सुरक्षित

खेतासराय(जौनपुर):- क्षेत्र के गोरारी गांव निवासी एक प्रसूता को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी ले जाते समय प्रसव पीड़ा बढ़ने पर ईएमटी ने एंबुलेंस में ही महिला का प्रसव कराया। महिला ने बच्ची को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा को पीएचसी ले जाकर प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। गोरारी गांव की रीमा देवी पत्नी चंद्रेश गर्भवती थी। बुधवार की भोर में प्रसव पीड़ा बढ़ने पर परिजन ने काल करके एम्बुलेंस बुलवाया। इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन दीपेंद्र कुमार के साथ चालक महेंद्र प्रताप एम्बुलेंस लेकर प्रसूता के घर पहुंचे। परिजन के साथ प्रसूता को एम्बुलेंस से लेकर पीएचसी सोंधी ले जा रहे थे। रास्ते में महिला को साढ़े चार बजे भोर में प्रसव पीड़ा बढ़ने हालत बिगड़ने लगी। ऐसे में चालक ने एम्बुलेंस रोक दी। एम्बुलेंस में तैनात ईएमटी दीपेंद्र कुमार ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। प्रसव के बाद महिला व नवजात बच्ची को पीएचसी ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया। इसके बाद महिला को परिजनों संग घर भेज दिया गया। सुरक्षित प्रसव पर परिजनों ने एम्बुलेंस कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

खबर को शेयर करें :

Comments are closed.