JAUNPUR: जीवन के प्रथम गुरु व जीवंत देव हैं माता पिता

  • MANENDRA UPADHYAY

खुटहन ( JAUNPUR ) जीवन के प्रथम गुरु व जीवंत देव माता और पिता होते हैं। वह हमेशा अपने बच्चों की खुशी के लिए खुद दुख उठाने को तैयार रहते हैं। संसार में सिर्फ माता पिता ही होते हैं,जो अपने पाल्यों को हमेशा सही मार्ग दिखाते हैं। कोई भी मानव उनके ऋण से कभी भी मुक्त नहीं हो सकता। उक्त बातें बुधवार को ईश्वरपुर सलहदीपुर गांव में समाजसेविका कलावती देवी की पूण्य तिथि के अवसर पर औंका के परमहंस आश्रम से पधारे महंत ऋषिकेश महराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि माता का स्थान पृथ्वी से और पिता आसमान से भी बड़ा होता है। दोनों में किसी का भी तिरस्कार करने वाला ब्यक्ति कभी भी सुख से नहीं रह सकता। उसे इहलोक से मुक्ति भी नहीं मिल सकती। इस दौरान दर्जनो‌ जरूरतमंदों को अंगवस्त्र भी दिए गए। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता सिद्धार्थ, सुजीत यादव लालता यादव, दिनेश यादव फौजी, डाक्टर राजेश यादव,रामजी जयसवाल,इश्केलाल यादव आदि मौजूद रहे।आयोजक बृजेश यादव ने सभी आगतो का स्वागत व आभार व्यक्त किया।

खबर को शेयर करें :

Comments are closed.