कपड़े की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान,
कपड़े की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान।
खुटहन ( जौनपुर ) बीती रात की भोर में खुटहन चौराहे पर कपड़े की दुकान में अज्ञात करणों से आग लग गयी जिसमें रखा कपड़ा व नगदी जलकर खाक हो गया । मामला पिलकिछा गाँव निवासी शिवशंकर यादव की खुटहन बाजार में वर्षों पुरानी कपड़े की दुकान है । रात 10 बजे दुकान बंद कर शिवशंकर अपने घर चले गए सुबह पता चलने पर जब दुकान पर पहुचे तो सब कुछ जलकर खाक हो चुका था शिव शंकर ने लक्ष्मण को बताया नगदी सहित लगभग 10 लाख का नुकसान हुआ है।
Comments are closed.