कासगंज जिला न्यायालय में महिला वकील की धुनाई का VIDEO वायरल: 

कासगंज जिला न्यायालय में महिला वकील की जमकर हुई धुनाई का -VIDEO हुआ वायरल 

  •  कासगंज फेमली कोर्ट में दो महिला अधिवक्ताओ मे मारपीट का मामला दर्ज: 

CASGANJ ADVOCATE NEWS: उत्तरप्रदेश के कासगंज जिला सत्र न्यायालय में दो महिला अधिवक्ताओ के बीच आपस में मार पीट का वीडियो इस समय सोशल मीडिया में खूब तेजी से देखा जा रहा है जिसमे दो महिला एक दूसरे पर लात घूसे बरसाती नज़र आ रही है हमारे समाज में जहां वकीलों पर न्याय दिलाने की जिम्मेदारी समाज की होती है उनके लिए तहे दिल से समाज आभार प्रकट करता है,परंतु उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में यह लाइने दो महिला अधिवक्ताओं के लिए बिल्कुल विपरीत बैठ रही हैं क्योंकि कासगंज की फैमिली अदालत में दो महिलाओं की आपस में जमकर मारपीट के वीडियो ने कानून के रखवालो को ही शर्मिंदा कर दिया है l

NEWS DETAIL :

कासगंज की पीड़ित महिला अधिवक्ता की तहरीर पर अलीगढ़ की महिला अधिवक्ता और उनके साथियो के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया गया है। कासगंज जिला सत्र न्यायालय में 2 महिला अधिवक्ताओ की आपस में चोटियां पकड कर खूब पिटाई की मौके पर दीवानी न्यायालय में मौजूद अधिवक्ता वीडियो बना रहे थे बताया जा रहा है कि भरी अदालत में एक दूसरे को महिला अधिवक्तता ने जमकर पीटा महिला अधिवक्ता की तहरीर पर कासगंज कोतवाली पर पहुंच कर अपनी अपनी शिकायत थाने पर बैठे पुलिस से की भारी गहमा गहमी के बीच पुलिस ने वीडियो के आधार पर पीडित महिला अधिवक्ता की तहरीर पर सात नामजदो के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है 

हालांकि इस मामले में कासगंज की महिला अधिवक्ता की तहरीर पर अलीगढ़ की महिला अधिवक्ता और उनके सात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है,हालांकि ये वायरल वीडियो एक दिन पुराना बताया जा रहा है,काले कोर्ट वाली ये दो महिलाओं की मारपीट की ये वीडियो कासगंज जिला सत्र न्यायालय के फैमिली कोर्ट के बाहर की है,यहां दो अधिवक्ता अपने मुवक्किलों की पैरवी करने को लेकर आपस में भिड गई और जमकर एक दूसरी की पिटाई की, वहां मौजूद अधिवक्ता ये नजारा अपने अपने मोबाइल में कैद करते रहे, बाद में पहुंची महिला कांस्टेबल भी बीच बचाव को आगे आ गई, परंतु वह खुद काले कोर्ट वाली महिला थी यह मानने को तैयार नहीं थी,और जमकर एक दूसरे का डाल डाल कर मारपीट करती रही।

कासगंज जिला सत्र न्यायालय की तस्वीर: 

बताया जाता है कि मारपीट करने वाली अधिवक्ता कासगंज की महिला योग्यता सक्सेना YOGYATA SAKSENA है,जबकि दूसरी अधिवक्ता अलीगढ की सुनीता कोशिक SUNITA KOSHIK बताई जा रही हैं, ये दोनो अधिवक्ता कासगंज कोर्ट में एक दंपत्ति पारूल सक्सेना और चंदौसी के रहने वाले राहुल बौस की पैरवी करने के लिए आई कासगंज जिला सत्र न्यायालय के फैमिली कोर्ट में आई थीं, राहुल बौस और पारूल सक्सेना आपस में पति पत्नी हैं, जिनकी आज कोर्ट में तारीख दी, दोनो के वकील पैरवी करने के लिए पहुंचे, इसी बीच दोनो में महिला वकीलों में मामूली कहासुनी को लेकर विवाद हो गया और जमकर लात घूंसे चले और मामला यही तक नही थमा आपस मे दोनों ने चुटिया पकडा पकडी हो गई, मामला अदालत का होने की वजह तमाम लोग इकट्ठा हो गये,तैनात पुलिस भी बचाव को आगे आई l

लेकिन ये काले कोर्ट वाली महिला थी, पुलिस के आगे कहाँ मानती, बाद में वहा मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, और योग्यता सक्सेना ने कासगंज कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की, वकील योग्यता शर्मा की तहरीर पर अलीगढ की महिला वकील सुनीता कोशिक, राहुल बोस, किशोर कुमार बॉस तारक नाथ खोखन बॉस एनिमल्स शुभम कुमार के खिलाफ धारा 147/ 323/ 504 /506 में अभियोग दर्ज कर लिया है।

वही पीड़िता महिला वकील योग्यता सक्सेना ने बताया कि मैं बादी की तरफ से पैरवी करने गई थी पानीपत से प्रतिवादी पक्ष मुलजिम आए हुए थे,सुनीता कोशिक, राहुल बाँस, किशोर कुमार बॉस तारक नाथ,खोखन बॉस, शुभम कुमार,सुनीता कौशिक और शुभम कुमार  जिन्होंने मुझे कोर्टरूम के सामने मारा पीटा था,और धक्का देकर गिरा दिया था, मेरे हाथ में फेक्चर है, चहेरे पर चोट लगी हैं, पुलिस ने आज रिपोर्ट लिखकर मेरा एक्सरा कराया है, वही कोर्ट में मारपीट मामले में कासगंज के एसपी बीबीजीपीएस मूर्ति ने बताया कि 27 अक्टूबर  को एक महिला कासगंज कोतवाली में आई थीं उन्होंने पुलिस को तहरीर दी है यह प्रकरण हमारे संज्ञान में आया है तहरीर के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उधर न्याय के मंदिर में इस तरह की हुई घटना को लोगो ने निंदा की हैl

खबर को शेयर करें :

Comments are closed.