अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार को भेजा 01 लाख रूपये का चेक,रो पड़े आश्रित   

  • Deepak mishra

victim assistance : यूपी के जौनपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार को भेजी आर्थिक मदद पूर्व सीएम के निर्देश पर गुरुवार को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल जौनपुर के ग्राम लोहिन्दा हटिया रामनाथ, थाना सुजानगंज में कमाल हुसैन की हत्या में घायलां युवक एवं पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पंहुचा आर्थिक सहायता के रूप में मृतक के परिवार वालो को दिए एक लाख रूपये का चेक परिजनों के साथ साथ गांव के लोगो ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को धन्यवाद दिया l

गौरतलब हो कि पिछले दिनों मृतक हुसैन के पीड़ित परिवार से सपा का प्रतिनिधि मंडल एक बार मिल चुका था  घटना की पूरी जानकारी लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अवगत कराया था  पीड़ित गरीब परिवार के दर्द को संज्ञान में लेते हुए अखिलेश यादव द्वारा एक लाख(100000) का सहायता राशि पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई व जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के हाथो  पीड़ित परिवार को दिया गया पीड़ित परिवार ने  अपना दर्द बया करते हुए कहा जिस तरह हमारे परिजनों गार्जियन की हत्या हुई और परिजनों को पीटा गया जहां न्याय और आर्थिक सहायता सरकार को देनी चाहिए थी  मगर नहीं मिली वही विपक्ष के नेता अखिलेश यादव द्वारा दिया जा रहा है समाजवादी सरकार नहीं है फिर भी  आर्थिक मदद देकर उन्होंने संदेश जरूर दिया है कि गरीब गुरबा कमजोर कि अगर कोई मदद कर सकता है तो सिर्फ इस देश में अखिलेश यादव कर सकते हैं हमारा पूरा परिवार समाजवादी पार्टी का आभारी रहेगा l

पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई व लालबहादुर यादव ने योगी सरकार से मांग किया की पीडित परिवार को एक करोड़ रुपया और एक सरकारी नौकरी दें और कहां जिस तरह भाजपा सरकार मेंं इस गरीबों के ऊपर अत्याचार हुआ हैं और उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है समाजवादी पार्टी इस लडाई को आगे तक लडने का काम करेगा कहा महिलाओं बच्चों को इतनी बुरी तरह पीटा गया भाजपा जहां महिलाओं के सम्मान की बात करती है तो हमारी मांग को माने और पीडित परिवार की मदद करें प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई ,जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव महासचिव हिसामुद्दीन शाह प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी,दिनानाथ सिंह रमापति यादव,जयनाथ यादव,रामसालीक यादव सहित हजारों संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे l

यह भी पढ़े : हिन्दू नव वर्ष 2080-2023 पर नए साल की डरावनी भविष्यवाणी,जल्द मचेगी प्रलय 
खबर को शेयर करें :

Comments are closed.