इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में होगा सब-जूनियर बालिका हैंडबॉल खिलाड़ियों का चयन 

इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में होगा सब-जूनियर बालिका हैंडबॉल खिलाड़ियों का चयन :

girls handball JAUNPUR :जौनपुर। खेल निदेशालय उत्तरप्रदेश लखनऊ के अंतर्गत खेल विभाग उ0प्र0 एवं उ0प्र0 हैंडबॉल संघ के समन्वय से प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 28 से 31 दिसंबर, तक इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में किया जा रहा है। उक्त के क्रम में जनपद के इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में सब-जूनियर बालिका हैंडबॉल का जनपदीय चयन परीक्षण 22 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से किया जायेगा। चयन परीक्षण में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों की जन्म तिथि 01 जनवरी 2006 या उसके बाद की होनी चाहिए।

जनपद चयन परीक्षण में चयनित खिलाड़ियों को ही मण्डलीय चयन परीक्षण हेतु भेजा जायेगा। मण्डलीय चयन परीक्षण 24 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से वाराणसी में किया जायेगा। मण्डल स्तर पर चयनित खिलाड़ी ही प्रदेशीय सब-जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता जो जौनपुर में आयोजित होगी, में प्रतिभाग करेंगे। क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 अतुल सिन्हा ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित प्रारूप पर अपना पात्रता प्रमाण पत्र तैयार कराकर एवं पात्रता प्रमाण के साथ आधार कार्ड एवं जन्म तिथि प्रमाणित की छायाप्रति अवश्य संलग्न करें एवं मूल प्रति अपने साथ लेकर अवश्य आयें। अधिक जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय, जौनपुर में सम्पर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़े : good governance day: अच्छे सुसाशन का परिचय देने गांव-गांव पहुंचे अधिकारी 
यह भी पढ़े : दिव्यांग बालिकाओं के साथ कोई भी भेदभाव का बर्ताव न करे -नीतू यादव 
यह भी पढ़े : JAUNPUR: एक मुस्त समाधान योजना चलेगी 30 जून तक      
खबर को शेयर करें :

Comments are closed.