खुटहन में बान्हदैत्य बाबा नाले के पास गोमुंड मिलने पर बढ़ा तनाव

खुटहन में बान्हदैत्य बाबा नाले के पास मिला गोमुंड, सनसनी

( जौनपुर ) खुटहन थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह बान्हदैत्य बाबा मंदिर के बगल नाले के पास गो मुंड मिलने से सनसनी फैल गई बताया जा रहा है कि कुछ बच्चे मवेशी चरा रहे थे तभी बच्चों ने नाले के पास दस गोमुंड देख शोर मचाने लगे बच्चों की आवाज सुन आस पास के लोग मौके पर पहुँच गोमुंड देख आक्रोशित हो उठे मंदिर के पास गोमुंड मिलने की सुचना पाकर थानाध्यक्ष किशोर कुमार चौबे व सीओ शाहगंज चोब सिंह मौके पर पहुँच ,कि इससे पहले मामला धार्मिक तुल पकडता पुलिस ने सक्रियता के साथ स्थित को सम्भाल लिया। सभी गोमुंड को बोरे में भरवाकर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी है मामले में पुलिस ने बताया गोहत्या कही और करके मुंडी यहाँ लाकर फेका गया है ।

खबर को शेयर करें :

Comments are closed.