दीक्षा संस्कार के साथ पाॅंच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स शिविर का हुआ समापन

दीक्षा संस्कार के साथ पाॅंच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स शिविर का हुआ समापन

शाहगंज [ जौनपुर ] राजकीय महिला महाविद्यालय में गत पाँच दिवसों  से संचालित हो रहे रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का समापन दीक्षा संस्कार के साथ सम्पन्न हुआ. पाँचवे दिन के प्रथम सत्र में प्रवेश तथा निपुण कोर्स के सभी टोलियों ने टेंट लगाकर सजावट किया जिसमें कमल टोली, गुलाब टोली तथा मोर टोली के टेंट की सभी ने सराहना की.सभी टोलियों ने अपने अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार व्यंजनों को बनाया. समापन सत्र में सभी टोलियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत  किया.प्रियांशी, प्रिंसी, अनुराधा , स्निग्धा, सिम्पल  तथा शिवांगी के द्वारा प्रस्तुत गीतों की सभी ने सराहना की.समापन सत्र की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. नूर तलअत ने सभी शिविरार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए  प्रतिभागी रेंजर्स  के क्रियाकलापों की भूरि भूरि प्रशंसा की, उन्होंने युवाओं के सर्वांगीण  विकास के लिए रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर एवं इसके अंतर्गत किये जाने वाले  क्रियाकलापों को महत्वपूर्ण तथा अतिआवश्यक बताया.समापन समारोह में पोस्टर, क्विज, रंगोली  तथा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये रेंजर्स को पुरस्कृत भी किया गया. प्रवेश कोर्स की अनुराधा मोदनवाल तथा निपुण कोर्स की प्रियांशी चौरसिया को बेस्ट रेंजर्स का पुरस्कार दिया गया.रेंजर्स प्रभारी डॉ. पूजा गुप्ता ने रेंजर्स की दीक्षा सम्पन्न कराई तथा  सभी का आभार व्यक्त किया.इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक वर्ग में डॉ मोतीचंद्र यादव , प्रो. संजय वर्मा, डॉ आनन्द सिंह, प्रो. अखिलेश, प्रो ओम प्रकाश वर्मा,प्रो. शिवाजी सिंह, प्रो. रमेश चंद्र तथा कार्यालय वर्ग से ओम प्रकाश मिश्र,संतोष , सुरेश ,रत्नेश तथा अनुराग उपस्थित रहे l

खबर को शेयर करें :

Comments are closed.