संपूर्ण समाधान दिवस: 55 प्रार्थना पत्रों में 12 का मौके पर निस्तारण
संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन,55 प्रार्थना पत्रों में 12 का मौके पर निस्तारण
शाहगंज [जौनपुर] स्थानीय तहसील सभागार में अक्तूबर महीने के पहले शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ उपजिलाधिकारी अंकित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित दिवस में तहसील भर से विभिन्न विषयों से जुड़े 55 मामले आए, जिनमें से12 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया बताते चलें कि तहसील में महीने के पहले और तीसरे शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन होता है सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी चाेब सिंह नगरपालिका के श्री राम शुक्ला समेत तमाम विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे और लोगों की समस्या, शिकायतें और सिफारिशें सुनीं कई मामलों में अधिकारियों ने संबंधित कानूनगो, लेखपाल, पुलिस बल के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया।
Comments are closed.