जौनपुर। श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान को एनसीसी जूनियर डिवीजन की मान्यता मिली युवाओं को सैन्य प्रशिक्षण और राष्ट्र सेवा का प्रदान करेगी बेहतर अवसर एनसीसी युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और सेवाभावना जैसे महत्वपूर्ण मूल्यों को विकसित करने में निभाती है अहम भूमिका ~ डॉ. आशुतोष सिंह ने
शाहगंज सीमा पर स्थित श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान को एनसीसी जूनियर डिवीजन की मान्यता मिल गई है। कॉलेज को यूपीजेडीटीपी बटालियन के अंतर्गत 100 सीटें आवंटित की गई हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. आशुतोष सिंह ने बताया कि स्कूल प्रशासन कई वर्षों से इस मान्यता के लिए प्रयासरत था। विद्यालय के शिक्षक शैलेन्द्र सिंह को एएनओ (एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर) नियुक्त किया गया है। सत्र 2024-25 की परेड का कार्यक्रम पहले से ही शुरू हो चुका है।
प्रधानाचार्य के अनुसार एनसीसी युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और सेवाभावना जैसे महत्वपूर्ण मूल्यों को विकसित करने में अहम भूमिका निभाती है। इस उपलब्धि पर एनसीसी ग्रुप लीडर अंश तिवारी, अंतिमा यादव, ट्रेनर सूबेदार विकास राय और शिक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह ने भी प्रसन्नता व्यक्त की।
क्षेत्र के निवासियों में भी इस मान्यता को लेकर खुशी का माहौल है। यह मान्यता क्षेत्र के युवाओं को सैन्य प्रशिक्षण और राष्ट्र सेवा का बेहतर अवसर प्रदान करेगी।