अखिलेश यादव विपक्ष के अत्यंत मजबूत नेता ,डा.सूर्यभान

अखिलेश यादव विपक्ष के अत्यंत मजबूत नेता ,डा.सूर्यभान

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्षअखिलेश यादव के निर्देश पर डा.सूर्यभान यादव को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

सुईथाकला [जौनपुर] सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने तेज तर्रार, प्रखर ,स्पष्टवादी, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में गहरी पैठ रखने वाले वरिष्ठ सपा नेता एवं वरिष्ठ दंत चिकित्सक डा. सूर्यभान यादव के पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुए मिर्जापुर जिले का प्रचार प्रभारी बनाया है। डॉ यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत शीर्ष नेतृत्व के प्रति विश्वास करने एवं उत्तरदायित्व सौंपे जाने पर हार्दिक आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया है।उन्होंने कहा कि दी गई जिम्मेदारी का निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करुंगा। उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि अखिलेश यादव विपक्ष के अत्यंत मजबूत नेता हैं। किसानों, पिछड़ों, दलितों, गरीबों ,छात्र-छात्राओं,कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली सहित युवाओं के हित के लिए अत्यंत मजबूती से विधानसभा में मौजूदा तानाशाही वाली मोदी योगी की सरकार को आईना दिखाने का काम करते हैं।पत्रकारों के पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि भारतीय इतिहास में भाजपा की ऐसी सरकार है जो निरंतर लोकतंत्र की हत्या करने में माहिर है।उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का लोकसभा चुनाव में दुरुपयोग करने से सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग से आम जनता का भरोसा उठ गया है। केवल विपक्षी पार्टियों के नेता ही सरकार के निशाने और रडार पर हैं।

श्री यादव ने केंद्र और प्रदेश सरकार को घेरते हुए सरकार की मंशा पर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग और केवल विपक्षी नेताओं पर ही कार्रवाई से सरकार का चुनाव में हारने का डर साफ तौर पर जाहिर हो रहा है। उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में 400 के पार का नारा पूरी तरह से फेल साबित होगा। केंद्र और प्रदेश सरकार को जुमलेबाजी की सरकार करार दिया। जातिगत जनगणना करवा कर संविधान में दिए गए आरक्षण के आधार पर सभी जातियों की संख्या निर्धारित करके सभी विभागों में आरक्षण न लागू करना लोकतंत्र और संविधान पर मोदी योगी की सरकार का कुठाराघात है। उन्होंने कहा कि मिर्जापुर के लोकसभा प्रत्याशी रमेश चंद्र बिंद को जनता आशीर्वाद देकर संसद भेजने का काम करेगी।