एम्बुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र सोंधी जाते समय बीच रास्ते में जन्मी बच्ची 

एम्बुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र सोंधी ले जाते समय बीच रास्ते में प्रसूता ने बच्ची को दिया जन्म

खेतासराय [ जौनपुर ] क्षेत्र के मानीकला गांव निवासी एक प्रसूता को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी ले जाते समय खेतासराय मुख्य चौराहा पहुँचते ही प्रसव पीड़ा बढ़ने पर ईएमटी ने एंबुलेंस में ही महिला का प्रसव कराया। महिला ने बच्ची को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा को पीएचसी ले जाकर प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। मानीकला गांव की रीमा पत्नी मनोज कुमार गर्भवती थी। शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े आठ बजे प्रसव पीड़ा बढ़ने पर परिजन ने एम्बुलेंस 102 पर काल करके बुलवाया।

इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन दीपेंद्र कुमार के साथ चालक महेंद्र प्रताप एम्बुलेंस लेकर प्रसूता के घर पहुंचे। परिजन के साथ प्रसूता को एम्बुलेंस से लेकर पीएचसी सोंधी ले जा रहे थे। रास्ते में मुख्य चौराहा पहुँचते ही महिला को देर शाम साढ़े आठ बजे प्रसव पीड़ा बढ़ने हालत बिगड़ने लगी। ऐसे में चालक ने एम्बुलेंस रोक दी। एम्बुलेंस में तैनात ईएमटी दीपेंद्र कुमार ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। प्रसव के बाद महिला व नवजात बच्ची को पीएचसी ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया। इसके बाद महिला को परिजनों संग घर भेज दिया गया। सुरक्षित प्रसव पर परिजनों ने एम्बुलेंस कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

खबर को शेयर करें :

Comments are closed.