खेतासराय में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की हुई शुरुआत
फॉगिंग व दवा छिडकांव के साथ किया गया जागरूक
खेतासराय (जौनपुर शासन की मंशा के अनुरूप नगर पंचायत खेतासराय के एक अप्रैल से तीस अप्रैल तक प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत शनिवार को हुई। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी डॉ. रविन्द्र प्रताप सिंह के दिशा निर्देशन में नगर पंचायत खेतासराय कर्मियों द्वारा मोहल्ला सरवरपुर में एंटी लारवा आदि दवाओं का छिडकांव एंव फॉगिंग की गयी, साथ ही साथ लोगों को मच्छर जनित रोगों से बचाव एवं शुद्ध पेयजल के प्रयोग हेतु जागरूक किया गया, साथ ही दिमागी बुखार एवं अन्य बैक्टीरिया जनित रोगों, जल जनित रोगो तथा उष्ण मौसम से सम्बंधित रोगों से बचाव हेतु जानकारी दी गयी। इस अवसर पर यायवर अली, गुफरान अहमद, गयासुद्दीन, रमेश यादव, गुड्डू उड़व आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.