सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे पर जबरदस्ती कार्यवाही हो रही है ,श्याम लाल पाल

सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे पर जबरदस्ती कार्यवाही हो रही है ,श्याम लाल पाल

JAUNPUR NEWS : जौनपुर पहुचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याल लाल पाल ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना बोले जेल से भी जिता लेगे सांसद के बेटे को सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे पर जबरदस्ती कार्यवाही हो रही है बीजेपी के लोग जान बुझ कर कारवाही कर रहे है । सांसद का बेटा अगर जेल में रहेगा तब भी हम लोग जीता लगे चुनाव को लेकर सपा गठ- बंधन पूरी तरह तैयार है । दस की दसो सीट हम लोग जीतेंगे। रेलवे पटरियों पर सिलेंडर व अन्य सामान पाए जाने पर सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने सीधे भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश में सांप्रदायिकता का माहौल किया है इन्हे अपने देश और प्रदेश में अपराधी नजर नहीं आ रहे है ।ये कही न कही खाली सिलेंडर व दूसरे समान को लेकर आम आदमी को परेशान करने की नीयत बन चुकी है । देश का किसान नौजवान गुमराह रहे और इनको देश की सत्ता में भेजता रहे ।

लेकिन अब इस देश का नौजवान व किसान पूरी तरह से समझ चुका है तिरुपति बाला के प्रसाद में जानवरों चर्बी की मिलावट पर कहा कि बीजेपी की पूरी नियत अंग्रेजो जैसी है । जिस परकार से अंग्रेजो ने गाय और सुअर की चर्बी कारतूसों में मिलाया था ।उसी प्रकार से ये भगवान को धोखा देने वाले लोग है ।इसी लिए भगवान राम ने कहा कि ये लोग धोखा देने वाले लोग है अयोध्या से इन्हे हटा दो । मंगेश यादव एनकाउंटर पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह हत्या है और घटना की सभी सीसी टीवी फुटेज निकल कर देख लिया जाय तो हो सकता है कि योगी जी के रिश्तेदार भी निकल आए ।


समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर के सुजानगंज में भगवान विश्वकर्मा की पूजा के अवसर पर बताओ और मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए तत्पश्चात स्वर्गीय सुभाष चंद्र यादव की पुण्यतिथि में पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष कलावती यादव के कुकुदीपुर स्थित आवास पर सम्मिलित होकर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

तत्पश्चात फर्जी एनकाउंटर में मारे गए स्वर्गीय मंगेश यादव के के घर ग्राम अग्रहरा विधानसभा क्षेत्र बदलापुर पहुंचकर परिवार वालों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया।समस्त कार्यक्रमों के बीच में पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जनता मूलभूत समस्याओं से दो चार हो रही है, वहीं प्रदेश के मुखिया जाति के आधार पर ट्रांसफर एवं पोस्टिंग कर रहे हैं वहीं उनकी पुलिस जाति देखकर लोगों का फर्जी एनकाउंटर कर रही है।


पूरे प्रदेश में अपराध चरण पर है जनता परेशान हाल प्रदेश विकास की जगह विनाश की तरफ जा रहा है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य विधायक पंकज पटेल एमएलसी आशुतोष सिन्हा, पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई, राज नारायण बिंद, लाल बहादुर यादव, संगीता यादव, लल्लन प्रसाद यादव, राजबहादुर यादव हिसामुद्दीन शाह राजेंद्र बहादुर यादव राजेंद्र यादव ननकू यादव, आरिफ हबीब, राजेश विश्वकर्मा शिव प्रकाश विश्वकर्मा हीरालाल विश्वकर्मा अजय विश्वकर्मा सोच राम विश्वकर्मा केपी विश्वकर्मा गुलाब यादव, लालचंद यादव लाले जितेंद्र यादव अमित यादव विवेक यादव रामजतन यादव राम अकबाल यादव वीरेंद्र यादव सहित सैकड़ो सपाजन उपस्थित रहे।