विविध कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ रासेयो का स्थापना दिवस

विविध कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ रासेयो का स्थापना दिवस

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर की गई साफ़ सफाई

JAUNPUR : शाहगंज लाला बहादुर शास्त्री मार्ग स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना के 55 वें स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रागंण में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। 18 सितम्बर से 24 सितम्बर तक चलने वाले कार्यक्रमों में प्रथम दिवस छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। 19 सितम्बर को महाविद्यालय के प्रोफेसर शिवाजी सिंह ने स्वच्छता और पर्यावरण विषय पर छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा कि यह दोनों एक दूसरे के पूरक है। 20 सितम्बर को तुलसी उद्यान में कौडि़या के प्रधान की उपस्थिति में साफ़ सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इसी क्रम में 23 सितम्बर को महाविद्यालय परिसर में साफ़ सफाई की गई।


राष्ट्रीय सेवा योजना के 55 वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर शिवा जी सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए कहा कि देश सेवा करने के मार्ग है उन्ही में से एक मार्ग राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ जुड़ कर अपने नागरिक कर्तव्यों का पालन किया जा सकता है।इस अवसर पर प्राचार्या डाक्टर नूर तलअत, प्रोफेसर अखिलेश राम, प्रोफेसर आनंद कुमार सिंह, प्रोफेसर विनय प्रकाश सिंह, प्रोफेसर अजय कुमार शुक्ला, प्रोफेसर अमृता बरनवाल, प्रोफेसर महेंद्र प्रताप सिंह, प्रोफेसर पूजा गुप्ता, कार्यालय कर्मचारी के रूप में शिखा त्रिगुणायत, ओम् प्रकाश मिश्र, एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संतोष कुमार, सुरेश कुमार रत्नेश कुमार अनुराग यादव आदि लोग उपस्थित रहें।