Fraud News jaunpur:धन दूना के चक्कर में युवक की चली गई जमा पूँजी
Fraud News jaunpur 9 माह में धन चार गुणा का लालच देकर तैंतीस हजार की ठगी :
Fraud News jaunpur खुटहन जौनपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के लवायन गांव निवासी एक व्यक्ति 9 माह में जमा धन का चार गुणा पाने की लालच में अपनी जमा पूंजी भी दांव पर लगा बैठा। शर्त के मुताबिक पैसा वापस न मिलने पर उसने कंपनी एजेंट के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव निवासी शिवम शर्मा का आरोप है कि इसी थाना क्षेत्र के शेरापट्टी गांव निवासी एक व्यक्ति जो खुद को पेट्रोन मलेशिया फाइनेंस कंपनी का एजेंट बताकर उससे लगभग ढाई माह पूर्व मिला।
उसने बताया कि कंपनी में एक मुस्त तैंतीस हजार रूपये जमा कर देने के बाद कंपनी द्वारा जमाकर्ता के खाते में नौ माह तक सत्रह-सत्रह हजार रूपये भेजे जायेंगे। जो आपके जमा धन का चार गुणा से अधिक है। मुनाफे की लालच में शिवम ने भी अपना पैसा उक्त एजेंट को दे दिया। दो माह से अधिक बीत जाने के बाद भी जब उसके खाते में पैसा नहीं आया तो वह कथित एजेंट से संपर्क किया। जब उसने पैसा वापस करने को हाथ खड़े कर दिए तो उसने थाने पर गुहार लगाई।
Comments are closed.