गैस संरक्षण के बारे में छात्राओं को किया गया जागरूक

खेतासराय (जौनपुर) घरेलू गैस का इस्तेमाल करते हुए आवश्यक सावधानी रखने से आग लगने जैसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है। गैस सिलेंडर से होने वाली घटनाओं को रोकने और गैस संरक्षण के बारे में क्षेत्र के सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली में शुक्रवार को जागरूक करते हुए उक्त बातें इंडेन गैंस एजेंसी संचालिका एडवोकेट कुसुम ने कही। इन्होंने कॉलेज में शुक्रवार को छात्राओ को जागरूक करते हुए कहा की इंडेन गैस एंजेसी की तरफ से समय-समय पर लोगों को गैस की बचत व सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक किया जाता है।

सिलेंडर को कभी भी फर्श पर लेटा कर एवं टेड़ा करके नहीं चलाना चाहिए, क्योकि सिलेंडर में आग लगने का सबसे बड़ा कारण ही सिलेंडर को फर्श पर टेढ़ा डालने का होता है। इससे आप सब बचे और सावधानी बरतें, ताकि लोगों सुरक्षित रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता, रेखा यादव, अजय मोनू श्रीवास्तव,मनोज कुमार सिंह, विनोद कुमार मिश्रा समेत आदि लोग उपस्थित रहे। अंत में प्रबन्धक अनिल कुमार उपाध्याय ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।