जौनपुर के हमाम वहीद बने यूपी के नए कांग्रेस प्रवक्ता  

Hamam Waheed of Jaunpur became the new Congress spokesperson of UP

खेतासराय (जौनपुर) 23 दिसम्बर:- हमाम वहीद Hamam Waheed का बढ़ा कद, बनाएं गए प्रदेश के नए कांग्रेस प्रवक्ता आज़ादी के बाद देश में लम्बी राजनीति करने वाली राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने युवा नेता हमाम वहीद का कद बढ़ाते हुए एक नई जिम्मदारी दी है ,हमाम वहीद मूल रूप से खेतासराय के पारा कमाल गांव के रहने वाले है ,शुभचिंतको ने तमाम माध्यमों से बधाई देते हुए शुभकामनाएं दे रहे है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष एवं मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कांग्रेस पार्टी के युवा नेता हमाम वहीद को new Congress Spokesman प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया है। प्रदेश प्रवक्ता बनाएं जाने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए वहीद ने कहा कि पार्टी ने मुझे एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। इसके लिए हम शीर्ष नेतृत्व का शुक्रिया अदा करता हूँ। उन्होंने एक सवाल के जबाव में कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा जन -जन तक पहुँचाने में अहम भूमिका अदा करने की पूरी कोशिश करूंगा।

जिस आशय के साथ यह जिम्मेदारी मिली है उस पर खरा उतरने का भरस्कर प्रयास करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि आज विचारधारा की लड़ाई है दो विचारधारा इस देश में है। अब आपको तय करना है कि आप गांधीवादी विचारधारा के साथ रहेंगे या गोडसे की विचारधारा, जो विभाजन और नफरत की विचारधारा है। एक तरफ राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से देश को एकता के सूत्र में पिरोने, नफरत मिटाने के लिए, मोहब्बत का पैगाम देने के लिए काम कर रहे है। हमें राहुल गांधी के संदेश को जन – जन तक पहुँचना है। अंत में बधाई और शुभकामनाएं देने वाले लोगों को धन्यवाद ज्ञापित।

यह भी पढ़े : संपूर्ण भारत के मौसम में होने जा रहा है परिवर्तन:
खबर को शेयर करें :

Comments are closed.