32 करोड़ खर्च होंगे डोभी -अब्बोपुर मानिकला से मेहरावा मार्ग के चौडीकरण व सुदृढ़ीकरण में -गिरीश चंद्र यादव
JAUNPUR NEWS जौनपुर। सदर विधानसभा क्षेत्र में विकास की कड़ी में एक और बड़ी परियोजना खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव के अथक प्रयास से प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति हुयी। उत्तर प्रदेश शासन का एक पत्र 15 मार्च को प्रमुख अभियंता (विकास ) एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश को आया जिसमे शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-2024 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद जौनपुर में डोभी -पोरयीखुर्द -जमदहा अब्बोपुर -जैगहा -लखमापुर -मानिकला से होते हुए मेहरावा मार्ग तक चौडीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य हेतु कुल लागत रुपया 31,76, 36,000 (रूपये इकतिस करोड़ छियत्तर लाख छत्तीस हजार मात्र की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के साथ चालू वित्तीय वर्ष के अनर्गत राज्य सड़क निधि से कुल रूपये 6,35,27,000/- (छः करोड़ पैतिस लाख सत्ताइस हजार रुपये मात्र ) की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।
खेल मत्री ने बताया कि इस सड़क मार्ग कि लम्बाई लगभग 20 किलोमीटर है इस सड़क परियोजना से बहुत से गांव लाभान्वित होंगे, इस सड़क निर्माण के लिए हम काफ़ी दिन से प्रयासरत थे कई बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज और लोक निर्माण मन्त्री जितिन प्रसाद से मिला, हमारे क्षेत्र कि जनता के लिए ये बहुत बड़ी सौगात है हमारे विधानसभा क्षेत्र में इस बड़ी परियोजना कि वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज एवं लोक निर्माण मन्त्री जितिन प्रशाद बहुत बहुत आभार प्रगट करता हु। आशय कि जानकारी खेल मन्त्री के मिडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ने दी
JAUNPUR NEWS