JAUNPUR NEWS जौनपुर [खुटहन ] शुक्रवार की रात क्षेत्र के लवायन गांव निवासी व्यक्ति का दमन में बदमाशों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया वह कंपनी से काम कर रात्रि में आवास पर जा रहे थे जिनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है सूचना पाकर स्वजन दमन के लिए रवाना हो गए हैंउक्त गांव निवासी दिनेश सिंह समाजसेवी समर बहादुर सिंह (लालू) का भतीजा है बीते १० वर्षों से दमन में रहकर काम काज कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था घर में पत्नी संगीता के अलावा दो बच्चे सत्यम शिवम है जिनका रो रोकर बुरा हाल है l
JAUNPUR: लवायन गांव के व्यक्ति को दमन में बदमाशों ने मारा चाक़ू

By News Desk
0
138
Previous article
LATEST ARTICLES