टाइटन आई प्लस शो रूम का डीएम ने किया उद्घाटन, सस्ती कीमत में मिलेंगे बेहतर चश्मे
जनपद जौनपुर में अब ब्रांडेड चश्मे और लेंस आम ग्राहकों की पहुंच में होंगे इसके लिए टाटा समूह की कंपनी टाइटन आई प्लस ने नगर के सिविल लाइंस रोड पर बृहस्पतिवार को शोरूम का उद्घाटन किया है इसका शुभारंभ जौनपुर के जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने फीता काटकर किया उन्होंने कहा कि उम्मीद करता हूं कि संस्था की तरफ से आम ग्राहकों को सस्ती कीमत पर बेहतर प्रेम व अच्छी गुणवत्ता वाले चश्मे का फ्रेम उपलब्ध कराया जाएगा l
उन्होंने कहा कि शोरूम से कुछ नए युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाए अधिवक्ता विकेश उपाध्याय विवेक उपाध्याय ने बताया कि आम ग्राहकों को ब्रांडेड चश्मे की तरफ आकर्षित करने के लिए टाइटन प्लस ने ट्रेंड्स नाम का नया कनेक्शन पेश किया है पिछले तीन-चार साल में उपभोक्ताओं की सोच में बदलाव आया है ग्राहक अब गुणवत्ता को लेकर सजग हैं इसलिए कंपनी प्रेम आयात करती हैं तो लेंस आयात करने के साथ-साथ खुद बनाती भी है ₹400 से ₹30000 तक की कीमत वाले चश्मे टाइटन आई प्लस के शोरूम में मिलते हैं l

ट्रेंड के तहत कंपनी ने 100 मॉडल का नया संग्रह बाजार में उतारा है कंपनी नजर के चश्मे के बाद अब धूप के चश्मे पर ध्यान केंद्रित करने जा रही है सस्ती कीमत पर बेहतर गुणवत्ता के जनक क्लासेज स्टोर पर उपलब्ध हैं इस मौके पर पूर्व जिला सूचना अधिकारी त्रिभुवन नाथ उपाध्याय कांग्रेस नेता डॉक्टर राकेश उपाध्याय कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष इंदू भवन सिंह पूर्व प्राचार्य डॉ रमेश चंद्र उपाध्याय वरिष्ठ पत्रकार दुबे मधुकर तिवारी शिक्षक नेता सुरेंद्र सिंह रानू आदि तमाम लोग मौजूद रहे l
Comments are closed.