जौनपुर : ग्राम पंचायत देवकली में बन रहे अमृत सरोवर का डीएम ने किया निरीक्षण
- jaunpur news
जौनपुर : जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के द्वारा विकासखंड करंजाकला की ग्राम पंचायत देवकली में बन रहे अमृत सरोवर कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी करजांकला आार.डी. यादव को निर्देश दिया कि तालाब की गहराई 01 मीटर और बढ़ाई जाए और बन्धें पर वृहद वृक्षारोपड़ किया जाये। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने विकास खण्ड में बन रहे अमृत सरोवरों का निरीक्षण कर इनलेट आउटलेट, गहराई और पानी के आने का स्रोत देख लें, और मानक के अनुसार अमृत सरोवर खुदवाना सुनिश्चित करें। सभी खण्ड विकास अधिकारी अपने विकास खण्ड में निर्माणाधीन अमृत सरोवर, जिसका मॉस्टर रोल अभी नही निकला है और इस वर्ष स्वीकृत एंव पूर्ण अमृत सरोवर की विस्तृत रिपोर्ट उपायुक्त मनरेगा को दें। उन्होंने कहा कि मजदूरों को भुगतान समय से होता रहे। इस अवसर पर जनपद जौनपुर के जिला विकास अधिकारी बी.बी.सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
Comments are closed.