JAUNPUR : महामृत्युंजय जप का किया गया आयोजन

JAUNPUR [ खुटहन ] लवायन गाँव निवासी स्वर साधक मुन्ना उपाध्याय के घर पर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन कर भगवान महाकाल का पुजन अर्चन किया गया महामृत्युंजय मंत्र का जप कर रुद्राभिषेक किया गय पंडित आचार्य शिवाकांत उपाध्याय और सानू पाठक के मुखारविंद वैदिक मंत्रों के उच्चारण ध्वनि से पुजन स्थल भक्ति मय हो गयाआचार्यों ने जप यज्ञ हवन कर विधिवत् पुजन अर्चन कर कहा की कलियुग में धर्म का एक चौथाई अंश ही रह जायेगा धार्मिक अनुष्ठान से पापों का नाश होता है l

धर्म का विस्तार होता हैपंडित आचार्य शिवाकांत उपाध्याय जी भगवान शिव की महिमा के गुणगान करके आज के समाज में होने वाले अधर्मजनित कार्यो और हर घर से खो रही सुख शांति पर प्रकाश डालातीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में अध्यापक ओमप्रकाश उपाध्याय विवेक शिव शंकर अभय सुविख्यात गायक , एक्टर अवनीश तिवारी जी उपस्थित रहें l JAUNPUR NEWS

खबर को शेयर करें :

Comments are closed.