Jaunpur News: In Amrit Sarovar fraud, notice to village head employment servant
Jaunpur News : यूपी के जौनपुर में अमृत सरोवर के कार्य मे मनरेगा मजदूरो का फर्जीवाड़ा सामने आया है बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया के समक्ष जनसुनवाई के दौरान सोमवार को ग्राम पंचायत-टेकारी विकास खण्ड-मडियाहूँ में निमार्णाधीन अमृत सरोवर के सम्बन्ध में JCB के माध्यम से कार्य कराये जाने की शिकायत पर
खण्ड विकास अधिकारी मडियाहूँ को तत्काल कार्य स्थल पर जाकर जॉच कर आख्या प्रेषित करने का निर्देश दिया गया। जॉच निरीक्षण में शिकायतकर्ता की शिकायत को सही पाते हुए निर्गत मस्टर रोल को शून्य कराते हुए सम्बन्धित सचिव, ग्राम रोजगार सेवाक एवं ग्राम प्रधान को नोटिस जारी किया गया।
उक्त के अतिरिक्त विकास खण्ड रामनगर के ग्राम पंचायत भरहूपुर में मेड़बन्दी से सम्बन्धित दोपरियोजनाओ में निर्गत मस्टर रोल में 57 मजदूरों कर उल्लेख था जनसुनवाई में शिकायत प्राप्त हुए कि कार्य नहीं हुआ है जिस पर तत्काल खण्ड विकास अधिकारी रामनगर से जॉच करायी गयी। शिकायत सही पाये जाने पर निर्गत मस्टर रोल को शून्य कराते हुए सम्बन्धित ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान को इस सम्बन्ध में नोटिस जारी किया गया।