JAUNPUR: जौनपुर में पुलिस का बड़ा खुलासा, देशी बम के साथ कई चोर गिरफ्तार

जौनपुर। मड़ियाहूं थाने की पुलिस टीम ने आज एक बड़ा खुलासा किया है चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए कब्जे से आधा दर्जन से अधिक देशी बम व 1100 सौ रूपये नकद व चोरी का सामान बरामद किया , पुलिस के मुताविक क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ, उमाशंकर सिंह के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना मड़ियाहूं पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-178/24 धारा- 305 (इ) BNS व बढोत्तरी धारा 317 (2) BNS व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना मडियाहूँ जौनपुर से संबंधित वांछित अभियुक्त 1.प्रिंस जायसवाल पुत्र निलेश जायसवाल 2.संदीप सरोज पुत्र मजनू सरोज निवासी ग्राम कादिपुर थाना मड़ियाहूं,जौनपुर 3.परवेज अंसारी पुत्र अबरार अहमद निवासी मोहल्ला काजीकोट थाना मड़ियाहूं,जौनपुर को आज दिनांक 08.07.2024 को मुखबिर खास कि सूचना पर बह्द ग्राम कादीपुर से चोरी गये संपत्ति के साथ गिरफ्तारी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

तीन जून को वादी/प्रबंधक मनसूर आलम पुत्र स्व. मुनीर अहमद निवासी मोहल्ला गढही मड़ियाहूँ जौनपुर के द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि हमारे विद्यालय जुबैदा पब्लिक स्कूल ददरा, मड़ियाहूँ जौनपुर से दो जुलाई को विद्यालय से किसी अज्ञात के द्वारा चोरी कर लिया गया की सूचना पर तीन जुलाई को मु.अ.सं. 178/24 धारा 305(e) BNS पंजीकृत किया गया है। मुकदमा उपरोक्त में चोरी गये सामान की बरामदगी एवं अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गयी जिसमे चोरी के 03 अभियुक्तों को साथ चोरी गये 08 कम्प्यूटर,09 सी0पी0यू0,03 स्टेबिलाइजर,01 बैटरी, 02 प्रिंटर,01 यू0पी0एस0, 01 पावर सप्लाई, 02 सोलर पैनल, 07 देशी बम व कुल 1100 सौ रूपये नकद (बरामद संपत्ति की लागत मुल्य 5 लाख 86 हजार) की बरामदगी की गयी गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर धारा 317 (2) BNS व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की बढोत्तरी की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पता-


1.प्रिंस जायसवाल पुत्र निलेश जायसवाल निवासी ग्राम कादिपुर थाना मड़ियाहूं,जौनपुर।
2.संदीप सरोज पुत्र मजनू सरोज निवासी ग्राम कादिपुर थाना मड़ियाहूं,जौनपुर।
3.परवेज अंसारी पुत्र अबरार अहमद निवासी मोहल्ला काजीकोट थाना मड़ियाहूं,जौनपुर।

बरामदगी-


(बरामद संपत्ति की लागत मुल्य 5 लाख 86 हजार)
1.08 कम्प्यूटर,09 सी0पी0यू0,03 स्टेबिलाइजर,01 बैटरी, 02 प्रिंटर,01 यू0पी0एस0, 01 पावर सप्लाई, 02 सोलर पैनल, 07 देशी बम व कुल 1100 सौ रूपये नकद।


आपराधिक इतिहास-


मु0अ0सं0 178/24 धारा- 305 (इ) BNS व बढोत्तरी धारा 317 (2) BNS व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना मडियाहूँ जौनपुर गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम- 1.प्र0नि0 विनोद कुमार मिश्र थाना मडियाहूँ, जौनपुर 2.म0उ0नि0 मिथिलेश कुमारी, थाना मडियाहूँ जौनपुर 3.उ0नि0 अशोक कुमार सिंह थाना मडियाहूँ, जौनपुर। 4.हे0का0 रिजवान अहमद,हे0का0 श्रीप्रकाश तिवारी,हे0का0 सूरज सोनकर, हे0का0 कपिल पासवान,का0पवन यादव मौजूद रहे ।