जौनपुर: होटल गौतम बुद्ध में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा,6 युवतियां हिरासत में
अतिक्रमण अभियान के दरम्यान सिटी मजिस्ट्रेट को मिली थी जौनपुर के होटल गौतम बुद्ध की शिकायत
जौनपुर के होटल गौतम बुद्ध में बीजेपी कार्यालय के निचे चल रहा था जिस्म फरोशी का धंधा सिटी मजिट्रेट ने मारा छापा आधा दर्जन युवतियां पुलिस हिरासत में कोतवाली थाना क्षेत्र के ओलंदगंज में होटल गौतम बुद्ध के रुम से आपत्ति जनक स्थिति में देह ब्यापार कर रही आधादर्जन लड़कियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है भारी मात्रा में कंडोम भी बरामद हुए है शहर के ओलंदगंज इलाके में कचहरी रोड पर स्थित Hotel Gautam Buddha होटल गौतमबुद्ध में छापे मारी में पुलिस ने मौके से 8 लोगो को गिरफ्तार किया है जिसमे दो लड़के तीन महिलाएं और तीन युवतियां शामिल है प्रारंभिक पूछ ताछ में सामने यह आया कि होटल मऊ के किसी लल्लन सिंह नमक ब्यक्ति का है और इसका संचालन रेशमा नामक युवती करती है l
यह भी पढ़े : जौनपुर: टीडी पीजी कॉलेज में छात्रा से शिक्षक कर रहा था गंदी बात,वायरल वीडियो पर बवाल
गौर तलब हो कि होटल गौतमबुद्ध शहर के मध्य कोतवाली थाना क्षेत्र के ओलांदगंज में अतिक्रमण अभियान के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट हरेंद्र सिंह को मिली शिकायत मिली की जौनपुर के होटल गौतमबुद्ध में देह ब्यापार होता है कुछ बपल अबैध तरीके से इस होटल में आ कर गलत काम करते है जिससे उस एरिया के आस पास का माहौल गन्दा हो रहा है जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट हरेंद्र सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मौके पर सक्रियता दिखाते हुए होटल पर छापा मार दिया होटल के अंदर एक कमरे में तीन युवतियां बैठी मिली वही अलग-अलग कमरों में 3 जोड़े आपत्तिजनक हालत में बरामद हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि होटल के अंदर कंडोम भी पाए गए हैं और होटल मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है l

गिरफ्तार की गई युवतियों को कोतवाली भेजा गया है इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी सिटी मजिस्ट्रेट ने यह भी बताया कि पकड़ी गई लड़कियों में एक लड़की की उम्र कम है जिसको मेडिकल के लिए भेजा जाएगा सूत्रों की माने तो शहर में ऐसे और भी होटल है जहाँ देह ब्यापार का धंधा बड़े पैमाने पर अनुकम्पा पर फल फूल रहे है आज की घटना को लेकर नगर में तरह तरह की चर्चा है l
Comments are closed.