जौनपुर:4 करोड़ 24 लाख रूपये से होगी जिले के ड्रेनों की सफाई,कार्ययोजना अनुमोदित
जौनपुर: वर्ष 2023-24 ड्रेनों की सफाई के संबंध में आवश्यक बैठक जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मेंआयोजित हुई बैठक में जनपद जौनपुर में लगभग 698 किलोमीटर लंबाई की ड्रेनों की सफाई का कार्य, जिसकी कुल लागत 04 करोड़ 24 लाख है, कि कार्ययोजना अनुमोदित की गई।
सफाई का कार्य अधिशासी अभियंता शारदा सहायक खंड-36 JAUNPUR , शारदा सहायक खंड-39 प्रयागराज एवं सिंचाई खंड सुल्तानपुर-2 और सिंचाई खंड जौनपुर के द्वारा किया जाएगाजिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सफाई का कार्य बरसात के पहले पूर्ण कर लिया जाए और मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा गठित टीम से सत्यापन करा लिया जाए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बी.बी.सिंह, अधिशासी अभियंता शारदा सहायक खंड-36 जौनपुर, अधिशासी अभियंता शारदा सहायक खंड-39 प्रयागराज, सिंचाई खंड सुल्तानपुर-2 एवं अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड JAUNPUR विपिन कुमार उपस्थित रहे।
Comments are closed.