जौनपुर: टीडी पीजी कॉलेज में छात्रा से शिक्षक कर रहा था गंदी बात,वायरल वीडियो पर बवाल
जनपद जौनपुर के टीडी पीजी कॉलेज में एक छात्रा से शिक्षक का अश्लील बात करने का विडियो वायरल हो रहा है प्रोफेसर के इस घिनौनी हरकत से शिक्षा जगत शर्मसार है। वायरल वीडियो टीडी कॉलेज के प्राचीन इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रदीप सिंह का है नंबर देने के बदले छात्राओ का करते हैं शोषण उत्तर प्रदेश में अपनी अलग पहचान रखने वाले शिक्षा संस्थान Tilakdhari Singh Post Graduate College Jaunpur में ऐसे शिक्षकों पर अब क्या भरोसा कैसे कोई माँ बाप अपनी बच्चियों को स्कूल पढ़ने के लिए भेजेगा अभिभावकों का उठा भरोसा वीडियो वायरल होते ही जिले में मचा हड़कंप।
खबर विस्तार से पूर्वांचल का गौरव माने जाने वाला जनपद जौनपुर का तिलक धारी सिंह स्नातकोत्तर महा विद्यालय पर शिक्षक ही प्रश्न वाचक चिन्ह लगाने पर आमादा है।
गौर तलब हो कि टीडीपीजी कॉलेज के प्राचीन इतिहास विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट अर्थात HOD डाक्टर प्रदीप सिंह ने इस तरह की हरकत किया कि जिले के प्रतिष्ठित कालेज के इतिहास को ही बट्टा लगा दिया जिसके चलते पूरा कालेज प्रसाशन शर्मसार हो गया असिस्टेंट प्रोफेसर की हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से कालेज में तरह तरह की चर्चा है
वायरल वीडियो में शिक्षक छात्रा के साथ सहवास कि लिए उसे उस पर दबाव बना रहा है। छात्रा ने शिक्षक की पूरी हरकत का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जानकार बताते है कि टीडीपीजी कालेज वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के सबसे बड़े कालेजों में शुमार है। इस कॉलेज की अपनी एक अलग पहचान रही है लेकिन कॉलेज के ही कुछ ऐसे शिक्षक हैं जो इस कालेज की साख को बट्टा लगा रहे हैं। टीडी कॉलेज की बात करे तो इसकी स्थापना 1914 हुई थी। जबकि BHU की स्थापना इससे दो वर्ष बाद 1916 में हुई यानी पंडित मदन मोहन मालवीय जी जब बीएचयू जैसे शिक्षण संस्थान की स्थापना के लिए सोच रहे थे तब जौनपुर में बाबू तिलकधारी सिंह ने टीडी कॉलेज की बुनियाद रख दी थी।
इस मामले पर जब मीडिया ने तिलक धारी सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रिंसिपल प्रो. आलोक सिंह से बात किया तो आलोक सिंह ने वायरल वीडियो के विषय मे बताया कि मेरे संज्ञान में मामला गुरुवार की शाम को तब आया जब लखनऊ के एक पत्रकार ने मेरे पास वायरल वीडियो भेजा था ।
जिसको देखते हुए हमने डाक्टर प्रदीप सिंह से स्पष्टीकरण मांगते हुए इसकी जानकारी कालेज प्रबंधक को दिया था पीड़ित छात्रा की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नही मिली है जैसे ही कोई शिकायत आती है। हम उचित कार्यवाही करेंगे । उधर शुक्रवार को दोपहर बिद्यालय के पूर्व छात्र नेताओं ने कॉलेज प्रसाशन से इस मामले में आरोपी शिक्षक डाक्टर दिलीप सिंग को निलंबित करने की मांग किया है।
Comments are closed.