शाहगंज आर के हॉस्पिटल के डॉक्टर जे पी दुबे ने किया घुटने का सफल प्रत्यारोपण

  • आयुष्मान भारत योजना के तहत फ्री इलाज की सुविधा आरके हॉस्पिटल शाहगंज में उपलब्ध

जौनपुर : शाहगंज नगर स्थित आर के हॉस्पिटल में घुटने का सफल प्रत्यारोपण डॉ जे पी दुबे द्वारा किया गया बताते चलें कि चंद्र देव प्रजापति जिनकी उम्र 55 साल ग्राम जगदीशपुर पोस्ट अखंडनगर तहसील कादीपुर जिला सुल्तानपुर के निवासी हैं आयुष्मान कार्ड धारक चंद्र देव प्रजापति जी का घुटना विगत 4 वर्षों से खराब हो जाने के कारण चलना फिरना दुर्लभ हो गया था l

उनको कहीं से पता चला कि आर के हॉस्पिटल शाहगंज में आयुष्मान भारत योजना के तहत फ्री इलाज की सुविधा उपलब्ध है इसलिए अपने पिता को लेकर वह डॉ जे पी दुबे आरके हॉस्पिटल शाहगंज जी के यहां  मिलवाया और मरीज का कार्ड द्वारा रजिस्ट्रेशन कर एवं जांच कर घुटना प्रत्यारोपण की सलाह दी कल 24 म ई2023 को डॉ जेपी दुबे जी ने एवं उनकी टीम द्वारा सफल ऑपरेशन कर उनके दाहिने घुटने का सफल प्रत्यारोपण किया गया 24 घंटे बाद मरीज को वार्ड में चलने की इजाजत दी गई मरीज तथा उनके परिवार के सदस्यों ने प्रधानमंत्री की इस महत्वकांक्षी योजना से अत्यंत प्रसन्न हुए तथा आर के हॉस्पिटल शाहगंज का आभार व्यक्त किया एवं विशेष रूप से प्रधानमंत्री  मोदी जी को आयुष्मान भारत योजना के तहत फ्री इलाज के लिए धन्यवाद दिया एवं मोदी जी की भरपूर प्रशंसा की l

खबर को शेयर करें :

Comments are closed.