खुटहन पुलिस नहीं पकड़ पाई एटीएम चोर सप्ताह पुर्व हुई थी चोरी

जौनपुर : खुटहन बाजार में स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से सप्ताह पुर्व जालसाजो ने एटीएम कार्ड बदलकर एक व्यक्ति के खाते से चौरासी हजार रुपये उड़ा दिये जानकारी मिलने पर भुक्तभोगी बैंक पहुचा तो पता चला कयी बार में उसके खाते से चौरासी हजार रुपये निकल लिए गए हैंपीड़ित ने तहरीर देकर पुलिस को घटना की जानकारी दी लेकिन सप्ताह पुर्व हुई घटना में अभी चोरों तक नहीं पहुंच सकी पुलिस जबकि एक जालसाज को पीड़ित ने पहचान भी लिया है क्षेत्र के उदईपुर दीपी गाँव निवासी बिरेंद्र यादव सप्ताह पुर्व खुटहन बाजार खरीदारी करने के लिए पैसे निकालने बाजार स्थित स्टेट बैंक पहुंचे l

जहां एटीएम मशीन से पैसा न निकलने पर वहाँ पहले से मौजूद दो युवकों ने पैसे निकालने की बात कहकर एटीएम कार्ड ले लिया कुछ समय बाद एटीएम कार्ड वापस करते हुए बोले मशीन में पैसे नहीं है जिसके बाद पीड़ित घर चला आया घर पहुचने पर पीड़ित के मोबाइल पर पैसे निकालने के कयी मैसेज आये मैसेज देखकर पीड़ित भागकर बैंक पहुचा तो पता चला उसके खाते से चौरासी हजार रुपये निकाल लिए गए हैं l

खबर को शेयर करें :

Comments are closed.