जौनपुर कोर्ट में पेशी पर आए ह्त्या के आरोपियों पर चली गोली,6 पुलिस कर्मी निलंबित 

जौनपुर कोर्ट दीवानी न्यायलय परिसर में बादल यादव पहलवान हत्या  कांड में पेशी पर आए ह्त्या के आरोपियों पर चली गोली ,न्यायालय में मची भड़दड 
  • jaunpur crime news

जौनपुर कोर्ट दीवानी कचहरी में पेशी पर आए दो हत्या के आरोपियों को भरी कचहरी में युवक ने गोली मार दी गोली चलने से सिविलाइन एरिया में हड़कंप मच गया मौके वारदात पर एक सिपाही ने बहादुरी दिखाते हुए गोली चलाने वाले युवक को धर दबोचा गुस्साए अधिवक्ताओ ने बदमाश की जमकर पिटाई कर दी और गोली मारने वाले बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया जिन  हत्या के आरोपियों पर गोली चलाई गई वह गौराबाद शाह पुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर पहलवान हत्याकांड के आरोपी है जेल में बंद है l

आज इसी मामले में दोनों की सीजेएम कोर्ट में पेशी थी तभी बदमाश ने दोनों पर रिवाल्वर से गोलियां बरसा दी भाई के खून का बदला लेने के लिए एक युवक  ने दिन दहाड़े भाई के हत्यारो पर गोलियां बरसा दी वादकारियों और और अधिवक्ताओ से खचा खच भरी कचहरी में दिन दहाड़े हुई इस वारदात से हड़कंप मच गया घटना में आरोपी हत्यारो के पैर में चोट लगी है कंधे पर गोली l

गौर तलब हो कि 6 मई 2022 की शाम गौरा बादशाह पुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर बाजार में अंडे की दुकान पर धर्मा पुर निवासी पहलवान बादल यादव और उसके साथी अंकित यादव पर बदमाशो ने चाकू से हमला कर दिया था जिसमे बादल यादव की मौत हो गई थी एवं अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया था मृतक पहलवान के भाई श्रवण यादव की तहरीर पर पुलिस ने सूर्य प्रताप उर्फ़ गोलू राय निवासी कबिरुद्दीनपुर मिथलेश गिरी और विपिन यादव को यादवेंद्र नगर से गिरफ्तार कर के पुलिस ने जेल भेज दिया था विपिन यादव की हाईकोर्ट से जमानत हो गई थी लेकिन गोलू राय और मिथलेश गिरी उसी मामले में अभी जेल में बंद है आज उसी पहलवान बादल यादव मामले में दीवानी न्यायालय में गवाही और पेशी थी दोनों को पुलिस जेल से लाकर कोर्ट में पेश करने के लिए न्यायालय ले जा रही थी तभी मृतक बादल यादव का बाई श्रवण यादव ने दोनों के उपर गोली चला दी l

जौनपुर दीवानी में हुए गोली कांड को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक नगर ब्रजेश कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करके लिए ले जा रही थी तभी वादी मुकदमा व मृतक पहलवान का भाई श्रवण यादव ने हत्यारोपी गोलू राय और मिथेलश गिरी पर फायररिंग कर दिया जिससे दोनो हत्यारोपी घायल हो गये जिन्हे जिला अस्पताल भेजा गया जहां पर डाक्टरो ने हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है, उधर इस घटना को लेकर  शहर से लेकर गांव तक तरह तरह की चर्चा है l

जौनपुर कोर्ट परिसर गोली कांड में 6 पुलिस कर्मी निलंबित 

देर शाम पुलिस ने मीडिया सेल के द्वारा अवगत कराया है की मंगल वार  को दीवानी न्यायालय परिसर जौनपुर में श्रवण कुमार यादव ने गेट नंबर 3 से प्रवेश कर न्यायालय परिसर में स्थित लाकअप पर पहले से पेशी में लाए गए बंदी 1.सूर्य प्रताप राय उर्फ गोलू राय 2.मिथिलेश गिरि उर्फ डब्लू गिरि के ऊपर गोली चलाई जिससे दोनों बंदी घायल हो गए। गेट नंबर 3 पर मौजूद कर्मियों द्वारा तलाशी नहीं लिया गया जिसके कारण श्रवण कुमार यादव असलहा लेकर न्यायालय परिसर में प्रवेश कर उक्त घटना को कारित किया। गेट नंबर तीन पर मौजूद कर्मियों का कृत्य अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता का द्योतक है। जिसके कारण निम्न पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

1.उ0नि0 कालीचरण कन्नौजिया
2.मु0का0 संतोष कुमार गुप्ता
3.मु0का0 संजय यादव
4.मु0का0 जय किरन सोनकर
5.का0 अनिल चौहान
6.म0का0 अर्चना मौर्य।

खबर को शेयर करें :

Comments are closed.