जौनपुर। कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आगमन 01अप्रैल को जौनपुर में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 2150 के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव जी का आगमन दिल्ली से जौनपुर हो रहा है। जौनपुर आगमन पर राष्ट्रीय सचिव राजीव श्रीवास्तव राजू के हुसैनाबाद आवास पर Kayastha महासभा के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे उसके बाद National President of Kayastha Mahasabha महासचिव,भाजपा नेता राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट के सदर चुंगी आवास पर उनके माताजी की तेरहवीं में भाग लेंगे तदुपरान्त जौनपुर से बाबतपुर जाएंगे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।उक्त आशय की जानकारी Kayastha Mahasabha के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव एडवोकेट व कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव एडवोकेट ने दिया।
यह भी पढ़े : जौनपुर की इमरती का G.I में हुआ पंजीयन,देश विदेश में नई पहचान मिलेगी