जौनपुर : 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूरा करने वाले युवा बनेंगे NEW VOTERS,लम्बे समय से इंतजा कर रहे 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी छात्र छात्राओं के लिए वोटर बनने का समय नजदीक है मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की कड़ी मे स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचन साक्षरता क्लब सहकारी पीजी कालेज मेहरांवा द्वारा मतदाता पंजीकरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके माध्यम से आगामी 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूरा करने वाले सभी छात्र छात्राओं का नाम मतदाता सूची मे पंजीकृत कराने हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को वोटर बनने हेतु फार्म छः प्रदान किया गया तथा उनके मोबाइल मे वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कराया गया। मतदाता बनने व अन्य लोगों को वोटर बनाने हेतु प्रेरित करने के लिए संकल्प दिलाया गया।
इस अवसर पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डा राज बहादुर यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय से सम्बन्धित लगभग सौ से अधिक महाविद्यालयों मे स्थित राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चल रहा है । उन्होंने कहा कि 18 वर्ष पूर्ण करने वाले छात्र छात्राएं NEW VOTERS बने तथा अपने परिवार के अर्हता वाले युवाओं व छूट हुए लोगो को भी मतदाता बनने के लिए जागरूक व प्रेरित करे।
प्राचार्य डा अरविंद कुमार सिंह ने इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का लाभ उठाकर मतदाता सूची में त्रुटि सुधार कराने,18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं का नाम जुड़वाने एवं मृत व बाहर चले गए मतदाताओं के नाम हटवाकर त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने में सहयोग करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि सभी पात्र लोगों का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज होना ज़रूरी है,साथ ही घर में आई नई बहुरिया का नाम भी जोड़ने का भी मौका है।जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने बताया गया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए 28 नवम्बर अंतिम तिथि है।
24 नवम्बर को मतदान केंद्रों पर बीएलओ प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक उपस्थित रहेगी, सभी लोग अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं तथा वोटर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। वोटर बनने हेतु वोटर पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से भी आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।संचालन ईएलसी समन्वयक डा संजय शर्मा ने किया। इस अवसर पर डा रणधीर कुमार, डा मनोज सोनकर,डा विकास सिंह, डा मुक्ता राजे, डा पुष्पा सिंह सहित सहकारी पी जी कॉलेज मेहरांवा के छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।