शाहगंज के बड़ागांव में रोज़ा इफ्तार पार्टी का किया गया भव्य आयोजन
- shahganj news
शाहगंज क्षेत्र के बड़ागांव में रमजान के मुकद्दस महीने के 21 वी तारीख को स्वर्गीय हाजी यार मोहम्मद कुरैशी के आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इफ्तार के दौरान मुल्क की अमन शांति के लिए दुआ की गई। जिसमें रोजेदारों समेत अन्य लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा जिसमें धर्मगुरुओं ने देश मे अमन चैन के लिए दुआएं मांगी ।
मुस्लिम बंधुओं द्वारा शाहगंज इफ्तार पार्टी के आयोजन का सिलसिला जारी है यहाँ आयोजित कार्यक्रम में गांव के लगभग सभी ने हिस्सा लिया इफ़्तार के पश्चात मग़रिब की नमाज़ मौलाना अज़ीज़ुलहसन ने अदा कराई । इस मौके पर पमुख रूप से शहंशाह आलम कुरेशी, निसार अहमद, मौलाना अजीज, अमीन अंसारी,तशरीफ सेठ, पत्रकार मोहम्मद आसिफ समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।कार्यक्रम आखिर में जावेद आलम ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया l
Comments are closed.