वाराणसी राज्य कर विभाग की टीम ने जौनपुर के 4 ईंट भट्टो पर की छापेमारी 

जौनपुर :शासन के निर्देश पर जनपद जौनपुर में  वाराणसी की राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान इकाई वाराणसी द्वारा चार ईट भट्ठा पर छापेमारी की कार्यवाही की गई, जिसमे रघुराज सिंह ईट उद्योग सिकरारा, अभिषेक ईट उद्योग मड़ियाहूं, सुभाष चंद्र चौहान ईट उद्योग सिद्धिकपुर, सिंह ईट उद्योग बेलवा रामसागर सदर जौनपुर की जांच पर यह पाया गया कि उपरोक्त ईट भट्ठा द्वारा विगत कई वर्षों से कोई जीएसटी कर जमा नहीं किया जा रहा है, इनमें से दो ईट भट्ठा ऐसे थे जिनका पंजीयन 2022 में ही निरस्त था, शासन के बार-बार दिए गए निर्देश के क्रम में भी जनपद में कई ऐसे ईट भट्ठा है जो जीएसटी के बिना पंजीकृत होकर संचालित हो रहे हैं,

विगत 03 दिनों से ईट भट्ठा के खिलाफ लगातार अभियान प्रशासन के सहयोग से चलाया जा रहा है।एसडीएम केराकत के नेतृत्व में वाराणसी की राज्य कर विभाग की टीम 4 ईट भट्ठा की जांच की जिसमें रू० 100000 राजस्व जमा कराया गया था, राज्य कर विभाग के अधिकारियों ने खनन विभाग के साथ कार्यवाही करते हुए चौहान ईट उद्योग त्रिलोचन महादेव का कच्ची ईंट नष्ट कराई गई तथा भट्टे में पानी डाल दिया गया। मुकेश सिंह ईट भट्ठा जलालपुर में कड़ी कार्यवाही करते हुए खनन अधिकारी द्वारा लगभग 50000 कच्ची ईंट नष्ट कराई गई।  अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया है कि इस तरह की कार्यवाही लगातार 30 जून तक जारी रहेगी, ऐसे सभी ईट भट्ठा जो जीएसटी में अभी भी बिना पंजीयन के संचालन कर रहे है उनके खिलाफ सघन अभियान करते हुए कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

खबर को शेयर करें :

Comments are closed.