PMEGP द्वारा बेरोजगारों को मिलेगा 01 करोड़ का ऋण,15 जून तक होगा आवेदन 

जौनपुर : भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम PMEGP (पी0एम0ई0जी0पी0)  उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से संचालित की जा रही है। इस योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु जनपद जौनपुर को इकाई संख्या 65 मार्जिनमनी धनराशि 188.50 लाख एवं रोजगार 512 का प्राप्त हुआ है, इस योजना में निर्माण क्षेत्र में 50.00 लाख तथा साथ ही सेवा क्षेत्र के लिये धनराशि रूपया 20.00 लाख तक बैंक के माध्यम से ऋण लेकर रोजगार शुरू कर सकते है l

यह योजना सभी प्रकार के पब्लिक सेक्टर बैंक कॉपरेटिव बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एवं आर0बी0आई0 द्वारा नियंत्रित सभी प्रकार के शेड्यूल प्राईवेट कामर्शियल प्राईवेट बैंक में लागू होगी। इस योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को 25 तथा पिछड़ा वर्ग,अनु0जाति, अनु0जनजाति, सामान्य महिला, अल्पसंख्यक, दिव्यांग एवं भूतपूर्व सैनिक वर्ग को 35 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्र के सामान्य लाभार्थियों हेतु 15 प्रतिशत तथा पिछड़ा वर्ग, अनु0जाति, अनु0जनजाति, सामान्य महिला, अल्पसंख्यक, दिव्यांग एवं भूतपूर्व सैनिकों को 25 प्रतिशत तक मार्जिन मनी अनुदान प्रदान करने एवं द्वितीय ऋण प्राप्त करने हेतु रूपया 1.00 करोड़ तक का ऋण एवं 10 से 15 प्रतिशत अनुदान का प्राविधान है।              

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी यू0पी0 सिंह ने बताया कि PMEGP  योजना का आवेदन आनलाईन माध्यम से वेबसाईट www.kviconline.gov.in पर जाकर pmegpe-portal पर क्लिक कर ज्ञटप्ठ एजेन्सी का चयन करते हुये किया जा सकता है। योजना के तहत आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिये, साथ ही आवश्यक पत्र यथा दो फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता की फोटो कॉपी, प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं जनसंख्या प्रमाण पत्र आदि अपलोड करना अनिवार्य है। इच्छुक ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के अभ्यर्थी 15 जून तक ऑन लाइन आवेदन पोर्टल पर कर सकते है। PMEGP  योजनान्तर्गत अधिक जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग कार्यालय इण्ड0स्टेट मातापुर जगदीशपट्टी जौनपुर में कार्यालय कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते है।

खबर को शेयर करें :

Comments are closed.