UPSC : शालू सोनी का IAS में हुआ चयन,वर्तमान में IPS की ट्रेंनिंग कर रही है
UPSC CSE RESULT 2022 जौनपुर : मंगलवार को जारी हुए यूपीएससी सीएसई संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा परिणाम शालू सोनी ने पास कर ली है सुजानगंज थाना क्षेत्र के बालवर गंज निवासी शालू सोनी को UPSC की परीक्षा में 453 वां रैंक मिला है तो वही सुजान गंज क्षेत्र के ग्राम सभा छमिया के दीपचंद उपाध्याय के पुत्र नारायण उपाध्याय का भी चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएएस में हुआ है इन्होने 378 रैंक हासिल किया है l
IAS परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट www,upsc.gov.in पर फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं. परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में कुल 933 कैंडिडेट्स नियुक्ति के लिए चयनित किए गए हैं. इनमें से 345 कैंडिडेट्स अनारक्षित, 99 EWS, 263 OBC, 154 SC तथा 72 ST कैटेगरी से हैं. 178 कैंडिडेट्स की रिज़र्व लिस्ट भी तैयार की गई है. IAS पदों पर चयन के लिए 180 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट हुए हैं.
शालू के पिता राधेश्याम पेसे से स्वर्णकार है मंगलवार को जैसे ही क्षेत्र के होनहारो के आईएएस की खबर परिवार वालो को मिली तो परिजन ख़ुशी से नाचने लगे इस बार शालू ने 453 वी रैंक हासिल किया है l
गौर तलब हो कि वर्तमान समय में शालू आईपीएस की ट्रेनिंग हैदराबाद में ले रही है शालू ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई सुजानगंज से की और कक्षा 6 से 12वीं तक की पढाई नवोदय विद्यालय मड़ियाहूं से किया है उसके बाद बीटेक की पढ़ाई कंप्यूटर साइंस से यूनिट एनआईटी श्रीनगर से कि इसी वर्ष नेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की फिर दिल्ली से ही सिविल सेवा की तैयारी की इसके पहले वह आईपीएस आईपीएस के पद पर चुनी गई थी जो ब्लॉक की पहली महिला आईपीएस थी वर्तमान में वह हैदराबाद में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं l

उनकी माता उषा देवी ने कहा कि मेरी बेटी का तमन्ना आईएएस बनना है उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सरस्वती संग भाई शिवम स्वर्णकार और गुरुजनों को दिया है उन्होंने कहा है कि ईमानदारी के साथ लक्ष्य केंद्रित करके पढ़ने से सफलता अवश्य मिलती है शालू सोनी और नारायण उपाध्याय की इस कामयावी से क्षेत्र के युवा बेहद खुश है l
CIVIL SERVICES EXAMINATION, 2022 के फाइनल रिजल्ट देखने के लिए डाऊनलोड करे
Comments are closed.