हर्ष फायरिंग में युवक को लगी गोली,पुलिस जांच में जुटी
- हरिवंश मिश्रा
सरपतहां [जौनपुर ] शुक्रवार कम्मरपुर गाँव से पूरा सम्भल शाहपुर गयी बारात में द्वारापुजन के समय डीजे पर नाचने के दौरान कुछ लोगों के द्वारा अवैध तमंचे से हर्ष फायरिंग किये जाने पर बारात में एक युवक घायल हो गयागोली लगने पर हर तरफ अफरा तफरी मच गया मौके पर मौजूद लोग युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उसका उपचार चल रहा है l
उक्त गाँव निवासी विकास शादी में द्वारापुजन के समय डीजे पर लोगों का डांस देख रहा था उसी समय हो रही हर्ष फायरिंग में घायल होकर गिर पडा़युवक के दाहिने पैर में गोली लगी हैहर्ष फायरिंग के दौरान घायल युवक की सुचना मिलते ही सरपतहा पुलिस सहित क्षेत्राधिकारी शाहगंज देवेन्द्र सिंह मौके पर पहुँच मामले की तफ्तीश में जुट गए l
Comments are closed.