Home उत्तर प्रदेश जौनपुर अंतराष्ट्रीय वेटलैंड दिवस व बर्ड फेस्टिवल पर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

अंतराष्ट्रीय वेटलैंड दिवस व बर्ड फेस्टिवल पर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

चित्रकला में दिव्यांशी, निबंध में उत्कर्ष चौधरी ने मारी बाज़ी

खेतासराय (जौनपुर) अंतराष्ट्रीय वेटलैंड दिवस एवं बर्ड फेस्टिवल दिवस के अवसर पर शुक्रवार की सुबह खेतासराय-खुटहन मार्ग पर स्थित वन विभाग में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम समारोह में अतिथि के रुप में वन विभाग एसडीओ सरफराज अहमद उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत समारोह के शामिल छात्र-छात्राओं को ऐतिहासिक स्थल गुजरात ताल का भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान विभिन्न पक्षियों को दिखाया गया और उनके बारे में बताया गया। इसके पश्चात चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कला प्रतियोगिता दिव्यांशी जैन, आरुही मिश्रा व अभी मौर्या क्रमशः प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वही निबंध प्रतियोगिता में उत्कर्ष चौधरी, उमा बिन्द व पुष्पा बिन्द क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। बाकी प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र व सात्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उक्त अतिथि ने पशु-पक्षियों, ताल व वृक्ष के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। इसके अलावा कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी डॉ. रीता तिवारी, वन क्षेत्राधिकारी जौनपुर शालिनी चौरसिया, वन क्षेत्राधिकारी बरसठी विनय प्रकाश आदि सम्बोधित किया। इस अवसर पर वन दरोगा जय हिंद यादव, कपिल देव मिश्रा, ईश्वर चन्द्र, गोरख प्रसाद, राजेश दूबे, सियाराम पाण्डेय व गिरिजेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र देव विक्रम ने किया। अंत में अध्यक्षता वन क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार ने अभी आंगतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version