Home Blog

धूमधाम से मनाया गया पूर्व सीएमअखिलेश यादव का जन्मदिन 

0

राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सामाजिक न्याय और पर्यावरणीय सामाजिक आंदोलन को धार दिए जाने का संकल्प:- राकेश मौर्य

JAUNPUR : पूरे जनपद में वृक्षारोपण कर एवं केक काटकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का जन्मदिन समारोह पूर्वक मनाया गया, की गई दीर्घायु होने की कामना। आज सपाइयों ने पूरे जनपद में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 51वां जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक पौधरोपण कर और केक काटकर मनाया गया। सपाइयों ने पूरे जनपद में उनके जन्मदिन पर दीर्घायु एवं अच्छे स्वस्थ हेतु कामना की।

समाजवादी पार्टी के अल्फस्टीनगंज स्थित ज़िला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने केक काटकर वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को मुंह मीठा कराकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 51वें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु, शतायु होने और स्वस्थ जीवन की ईश्वर से कामना की। तत्पश्चात जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित कर समता समानता की प्राण वायु के सर्वत्र बिखेरने के लिए वृक्षारोपण कर पर्यावरणिक सामाजिक आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया गया।

अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि पीडीए के नायक और शोषितों, वंचितों के जननायक सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन पर उनके दीर्घायु होने की कामना करते हुए। उनके द्वारा प्रस्तावित पीडीए विचारधारा को मज़बूत करना, पिछड़े, दलितों को आरक्षण का शत प्रतिशत अधिकार दिलाना, बाबासाहब के संविधान की पूर्ण रक्षा और जातीय जनगणना के संकल्प को पूरा करने का संकल्प उपस्थित सपाजनो को दिलाया।


श्री राकेश मौर्य ने जनपद में अखिलेश यादव के जन्मदिन को 1 जुलाई से 7 जुलाई तक पीपल, बरगद और नीम आदि का पेड़ लगाकर पर्यावरणिक सामाजिक आंदोलन को गांवों से लेकर जनपद स्तर पर सफल बनाने का आवाहन समस्त विधानसभा अध्यक्षों से किया है। तत्पश्चात गुलाबी देवी महाविद्यालय में केक काटकर एवं वृक्षारोपण कर पर्यावरणिक सामाजिक समरसता की प्राणवायु के प्रवाह का संकल्प लिया।


गोष्ठी को पूर्व मंत्री दीपचंद सोनकर, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व विधायक राज नारायण बिंद, पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह, वरिष्ठ नेता राजनाथ यादव, श्याम बहादुर पाल, श्रीमती मालती निषाद, सदर विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने संबोधित किया।


सपा प्रमुख के जन्मदिन समारोह केअवसर पर वरिष्ठ नेता, रुखसार अहमद, लालचंद यादव लाले, पूर्व प्रमुख रमापति यादव, महेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, शकील अहमद, इरशाद मंसूरी, दीनानाथ सिंह, डा. सभाजीत यादव, अरशद कुरैशी, नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अंसारी, भूपेश पांडे, मनोज कुमार मौर्य, गुलाब यादव रीठी, दीपक जायसवाल सभासद, सुशील श्रीवास्तव, डा. हसीन बबलू, फिरोज़ अहमद पप्पू, देवा यादव,अनवारूल हक गुड्डू, कमलेश यादव, अमित यादव, शकील मंसूरी, डा.जंगबहादुर यादव, गुड्डू सोनकर, आनंद गुप्ता, अशोक नायक, अमित गौतम, हरिश्चंद्र प्रभाकर, सोनी यादव, सीमा खान, शबनम नाज़, प्रदीप यादव, डा.शिवजीत यादव, धर्मेंद्र सोनकर, डा. आशाराम यादव, शाहनवाज़ खान, राजा नवाब, सुभाष यादव, कपिल यादव, अमजद अंसारी सहित सैंकड़ों सपाजनों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पावन जन्मदिन के अवसर पर दीर्घायु होने की कामना की। जन्मदिन समारोह का संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।

गुलाबी देवी महाविद्यालय में पेड़ लगाकर मनाया गया पूर्व सीएम का जन्मदिन

0

पृथ्वी एव प्रकृति संतुलन के लिए पेड़ लगाना जरूरी : लालचंद यादव ‘ लाले ‘

पेड़ लगाने के बाद बच्चों की तरह करें पालन पोषण : राकेश मौर्या

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन पेड़ लगाकर मनाया गया। लोगों को पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया गया । गुलाबी देवी महाविद्यालय सिद्धीकपुर में सपा मुखिया पूर्व सीएम अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर सपा के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ,सपा के वरिष्ठ नेता लालचंद यादव लाले महासचिव आरिफ हबीब ने केक काटकर जन्मदिन मनाया। लोगों को मिठाई खिलाकर सपा मुखिया अखिलेश यादव के जन्मदिन के आह्वान पर पेङ लगाने का आग्रह किया। इसके बाद परिसर में सभी लोगों ने एक-एक करके दर्जन भर पेड़ लगाए और लोगों को पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया । सपा के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने लोगों को पेड़ लगाने का जोर दिया कहां की पर्यावरण के संतुलन के लिए एक पेड़ जरूर लगाए।

सपा के वरिष्ठ नेता लालचंद यादव लाले ने कहा मानव जीवन में पेड़ का विशेष महत्व है लोग धर्मिक आस्था भी पेड़ में रखते हैं जहां यह पृथ्वी और पर्यावरण के संतुलन के लिए पेङ लगाना जरूरी है। सपा के मुखिया अखिलेश यादव के जन्मदिन पर एक जन एक पेड़ लगाने की शुरुआत की गई । सब लोग एक-एक पेड़ लगाने का काम करें और सप्ताह भर सड़कों पर गांव में ससार्वजनिक धार्मिक स्थलों पर पेड़ लगाए। इस अवसर पर महासचिव आरिफ हबीब, सदर विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ,मनोज मौर्य जितेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, कपिलदेव,रोहित पाल ,हीरालाल विश्वकर्मा, पिंटू विश्वकर्मा, अंकुर यादव कान्हा ,रामजीत यादव, रामनयन यादव, अखिलेश कुमार, देवा यादव मौजूद रहे।

कंपोजिट विद्यालय करंजा कला के परिसर में नव प्रवेशित छात्रों का किया गया स्वागत 

JAUNPUR NEWS : विकासखंड करंजाकला अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय करंजा कला के परिसर में नव प्रवेशित छात्रों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के सर्वांगीण विकास के लिए हम दृढ़संकल्पित हैं विद्यालय के लिए जो भी आवश्यकता है उसको पूरा करने के लिए हम सदैव तत्पर हैं विद्यालय में बरामदा बनवाने के लिए मुख्य अतिथि ने आश्वासन दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।बच्चों को रोली लगाकर माला पहनाकर स्वागत किया गया उपस्थित छात्रों में पुस्तक वितरण करते हुए प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह अंगवस्त्रम आदि देखकर सम्मानित किया गया।

अति विशिष्ट अतिथिके रूप में उपस्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को प्रेरित किया ।विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार यादव ने विद्यालय एवं ब्लॉक की प्रगति आख्या प्रस्तुत किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व माध्यमिक शिक्षा संघ के जिला अध्यक्ष डॉअतुल प्रकाश यादव एवं संचालन शिक्षक संजय यादव ने किया। संजय चौधरी ने स्वागत भाषण किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक चंद्रसेन यादव, सरिता रानी डॉ राम सिंह मोहम्मद हाशिम श्रीपाल श्री प्रकाश मौर्य राजेश गौतम सुनील कुमार गौतम मेवा लाल शैलेंद्र पाल मोहम्मद हाशिम निरंजन प्रसाद स्वतंत्र कुमार बंसराजअशोक कुमार गौतम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

लायंस क्लब क्षितिज ने डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों को किया सम्मानित

लायंस क्लब क्षितिज अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप,मुख्य अतिथि के रूप में डॉo लक्ष्मी सिंह (सीएमओ) उपस्थित रहीं


JAUNPUR NEWS: लायंस क्लब क्षितिज द्वारा राजकीय चिकित्सालय में किए गए आयोजन में मुख्य अतिथि डॉक्टर लक्ष्मी सिंह सीएमओ द्वारा राजकीय पुरुष चिकित्सालय व राजकीय महिला चिकित्सालय में उत्कृष्ट कार्य हेतु लगभग 30 डॉक्टर्स को अंग वस्त्रंम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर के के राय सीएमएस पुरुष चिकित्सालय व डॉक्टर एम के गुप्ता सीएमएस महिला चिकित्सालय उपस्थित रहे। लायंस क्लब क्षितिज अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने डॉक्टर्स डे पर प्रकाश डालते हुए कहा देश में डॉक्टर्स डे को पहली बार साल 1991 में मनाया गया था, तभी से हर साल 1 जुलाई को यह मनाया जाता है। यह बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. बी सी रॉय के सम्मान में मनाने का फैसला लिया गया। बी सी रॉय एक स्वतंत्रता सेनानी थे। बी सी रॉय को 4 फरवरी 1961 को भारत रत्न से नवाजा गया था। डॉक्टर्स डे क्योंकि बी सी रॉय के सम्मान में मनाया जाता है इसलिए यह खास दिन बी सी रॉय के जन्मतिथि के दिन मनाया जाता है। बी सी रॉय का जन्म 1 जुलाई 1882 को हुआ था और उनका निधन भी 1 जुलाई 1962 को हुआ था। 1 जुलाई डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाने लगा।


मुख्य अतिथि लक्ष्मी सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉक्टर पूरे मन से अपने कार्यों को निष्पादित करते हैं लेकिन कभी-कभी उचित परिणाम न मिलने के कारण बहुत सी समस्याएं भी आती हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन लायन अतुल सिंह व लायनेस अर्चना सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष लायन दिलीप सिंह, लायन विष्णु सहाय, लायन जय कृष्ण साहू, सचिव अजीत सोनकर, कोषाध्यक्ष दीपक साहू, विनय बरौतिया, डॉ. सतीष चंद्र मौर्या, सर्वेश जयसवाल, मनीष मौर्य, , डॉक्टर चंदन नाथ गुप्ता, लायन जगन्नाथ मोदनवाल सुड्डू, लायनेस चेतना साहू, सुषमा सोनकर, चांदनी साहू, ऋतु त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम समाप्ति पर कार्यक्रम संयोजक लायन कौशल त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत,एक घायल

जौनपुर ।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खानपुर मारुति एजेंसी के पास डीज़ल टैंकर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सुचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जब कि घायल का उपचार वाराणसी में चल रहा है।


सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्धिकपुर ग्राम निवासी रामकेश यादव 50 वर्ष रितिक यादव28वर्ष  दोनो शहर किसी काम से आये थे  घर जाते समय खानपुर के पास डीजल टैंकर के चैपेट में आगए घाटनस्थल पर रामकेश की मौत हो गई ।रितिक को घायल अवस्था में स्थानिय लोगों और 108 नंबर एंबुलेंस कर्मचारीयों द्वार जिला अस्पताल  भर्ती कराया गया। यहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के पश्चात हालत गंभीर देखकर बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने  शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्यवाही करने में जुट गई।

स्कूल खुलते ही बच्चों का विद्यालय में हुआ भव्य स्वागत


बरसठी जौनपुर ।। कम्पोजिट विद्यालय आदमपुर बरसठी में नव प्रवेश व छात्र व छात्राएँ का फूल माला चदन रोरी लगाकर एआरपी श्रीश दुबे व प्रधानाध्यापक सुबाष सरोज द्वारा मिठाई खिला कर भव्य स्वागत किया गया। आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर द्वारा नामित एआरपी श्रीश दुबे समय से विद्यालय आदमपुर बरसठी पर पहुंचकर मा सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर प्रार्थना की शुरुआत बच्चों से करवाया। बच्चों को गणवेश व टाई वेल्ट मे देखकर पसन्नता जाहिर की। बच्चे देश के भविष्य है। इनका सम्मान करना हमलोगों का परम कर्तव्य है। सभी अध्यापकों को समय से उपस्थित होकर शिक्षण कार्य करने को कहा वर्तमान में हम सभी के लिए चुनौती पूर्ण कार्य है। शिक्षा के प्रति सभी लोगों को जागरूक करने के लिए हम सभी शिक्षकों की नैतिक जिम्मेदारी है। इस मौके पर प्रधानाध्यापक सुबाष सरोज शिक्षक विनोद कुमार यादव राजेश कुमार यादव रामसजीवन त्रिभुनराम शैलिनी नीलम सिंह नीलम रावत सन्दीप सिंह मनोज राय कचन सहित आंगनवाड़ी रसोईया आदि लोग उपस्थित रहे।

स‌द्भावना,मुल्ला टोला,सब्जी मण्डी आदि मोहल्लों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

जौनपुर : स‌द्भावना,मुल्ला टोला,सब्जी मण्डी आदि मोहल्लों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी अधिशासी अभियंता ने अवगत कराया है कि 132/33/11 के०वी० सिद्दीकपुर, जौनपुर से पोषित 33 के०वी० लाइन जो 33/11 के०वी० अहियापुर को ऊर्जीकृत करती है के अनुरक्षण (लाइन पर आने वाले पेड़ों की डालियों को काटने छाटने) का कार्य कराया जाना है, जिसके कारण 01 जुलाई को समय प्रातः 08:00 बजे से सायं 02:00 बजे तक नगर उत्तरी क्षेत्र में अहियापुर, भण्डारी, पुरानी बाजार, कोतवाली, उर्दू, बलुआघाट, हनुमानघाट, ताड़तला, स‌द्भावना, मुल्ला टोला, सब्जी मण्डी आदि मोहल्लों में सामान्य विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

चिट्ठी-पत्री बाँटने वाला डाकिया हुआ स्मार्ट

0

चिट्ठी-पत्री बाँटने वाला डाकिया हुआ स्मार्ट, हाथ में स्मार्ट फोन व बैग में डिजिटल डिवाइस के साथ नई भूमिका

नेशनल पोस्टल वर्कर्स डे (1 जुलाई) : डाककर्मियों की भूमिका में हो रहे तमाम परिवर्तन,डाक ही नहीं, बैंकिंग व आधार सेवाएं भी घर बैठे उपलब्ध करा रहा डाकिया – पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

विश्व भर में डाक सेवाओं में आमूल चूल परिवर्तन आये हैं। फिजिकल मेल से डिजिटल मेल के इस दौर में डाक सेवाओं में विविधता के साथ कई नए आयाम जुड़े हैं। डाककर्मी सरकारों और आमजन के बीच सेवाओं को प्रदान करने वाले एक अहम कड़ी के रूप में उभरे हैं। ऐसे में 1 जुलाई को पूरी दुनिया में ‘नेशनल पोस्टल वर्कर्स डे’ के दिन डाककर्मियों का आभार व्यक्त करने का प्रचलन उभरा है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि ‘नेशनल पोस्टल वर्कर डे’ की अवधारणा अमेरिका से आई, जहाँ वाशिंगटन राज्य के सीऐटल शहर में वर्ष 1997 में कर्मचारियों के सम्मान में इस विशेष दिवस की शुरुआत की गई। धीरे-धीरे इसे भारत सहित अन्य देशों में भी मनाया जाने लगा। यह दिन दुनिया भर में डाककर्मियों द्वारा की जाने वाली सेवा के सम्मान में मनाया जाता है।

वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाककर्मियों की भूमिका में तमाम परिवर्तन आए हैं। ‘डाकिया डाक लाया’ के साथ ‘डाकिया बैंक लाया’ भी अब उतना ही महत्वपूर्ण है। पत्रों व पार्सल के साथ-साथ आधुनिक दौर में लोगों के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण चीजें पोस्टमैन ही घर-घर वितरित करता है। आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक चेक बुक, एटीएम जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ-साथ विभिन्न मंदिरों के प्रसाद, दवाईयां और रक्षाबंधन पर्व पर राखियाँ भी डाकियों द्वारा ही पहुँचायी जा रही हैं।

ई-कामर्स को बढ़ावा देने हेतु कैश ऑन डिलीवरी, लेटर बाक्स से नियमित डाक निकालने हेतु नन्यथा मोबाईल एप एवं डाकियों द्वारा एण्ड्रोयड बेस्ड स्मार्ट फोन आधारित डिलीवरी और वित्तीय सेवाएं प्रदान करना जैसे तमाम कदम डाक विभाग की अभिनव पहल हैं।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग का सबसे मुखर चेहरा डाकिया है। डाकिया की पहचान चिट्ठी-पत्री और मनीऑर्डर बाँटने वाली रही है, पर अब डाकिए के हाथ में स्मार्ट फोन और बैग में डिजिटल डिवाइस भी है। इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स  बैंक के माध्यम से आर्थिक और सामाजिक समावेशन के तहत पोस्टमैन चलते-फिरते एटीएम के रूप में नई भूमिका निभा रहे हैं और जन सुरक्षा योजनाओं से लेकर आधार, डीबीटी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ई-श्रम कार्ड, वाहन बीमा, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट तक की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। घर-घर जाकर आईपीपीबी के अंतर्गत डाकियों द्वारा घर बैठे 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार बनाने, आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने के कार्य किए जा रहे हैं। आज भी डाककर्मी जाड़ा, गर्मी, बरसात की परवाह किये बिना सुदूर क्षेत्रों तक डाक सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं।

जौनपुर: जनता के कार्यो में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर होगी कार्यवाही 

जौनपुर में जनता के कार्यो में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर होगी कार्यवाही ,CDO

जौनपुर : शासन स्तर से संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन अथवा आम जनमानस को दी जाने वाली सुविधाओं में यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती गयी या उदासीनता दिखायी गयी तो संबंधितों के विरुद्ध जांच कराकर कठोर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में तहसील सदर के ग्राम ढेरापुर के शिकायतकर्ता द्वारा पूर्व में जनसुनवाई के दौरान शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था कि 18 जनवरी 2021 को उनकी ज़मीन का फाट करने हेतु उच्चअधिकारी द्वारा आदेश दिया गया था परन्तु आज दिनांक 29 जून 2024 तक स्थानीय लेखपाल द्वारा फाट का कार्य नहीं किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा उक्त शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए लेखपाल से जानकारी प्राप्त की गई तथा लेखपाल द्वारा कार्य में किये गए विलम्ब का कारण न स्पष्ट करने की दशा में उपजिलाधिकारी सदर को तत्काल लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही कर निलंबित करने हेतु निर्देशित किया।

ACCIDENT:ट्रक की टक्कर में एक ट्रक चालक की हुई दर्दनाक मौत

मामला खेतासराय के गुरैनी पेट्रोल पम्प का

JAUNPUR ACCIDENT खेतासराय (जौनपुर) खेतासराय-जौनपुर मुख्य मार्ग पर स्थित गुरैनी पेट्रोल पम्प के पास शनिवार की भोर में ट्रक की टक्कर में एक ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के पीछे का कारण ट्रक चालक को झपकी लगाना बताया जा रहा है। मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल ट्रक चालक को पीएचसी सोंधी ले गयी जहाँ चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के उक्त पेट्रोल पम्प के पास सड़क के किनारे एक ट्रक खड़ी थी। मिर्ज़ापुर के मड़िहान थाना क्षेत्र के करछा गाँव निवासी विजय कुमार पुत्र कन्हैयालाल (28 वर्ष) गोरखपुर से गिट्टी उतार कर खाली ट्रक लेकर मिर्जापुर जा रहा था कि गुरैनी पेट्रोल पम्प के पास झपकी लग गया। जिससे ट्रक से नियंत्रण खो दिया और सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में जोरदार ACCEDENT टक्कर हो गयी। जिसमें ट्रक चालक विजय कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होने पर मौक़े पर पहुँची पुलिस ने घायलावस्था में ट्रक चालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी ले गयी। जहाँ चिकित्सकों मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।