Home Blog शाहगंज के बड़ागांव का ऐतिहासिक जुलूस-ए अमारी 12 सितंबर को,तैयारी शुरू    

शाहगंज के बड़ागांव का ऐतिहासिक जुलूस-ए अमारी 12 सितंबर को,तैयारी शुरू    

शाहगंज के बड़ागांव का  ऐतिहासिक जुलूस-ए अमारी 12 सितंबर की तैय्यारी शुरू  

शाहगंज [ जौनपुर ] शाहगंज के बड़ागांव  में ऐतिहासिक जुलूस-ए अमारी की तैयारियां जोरों पर शुरू हो चुकी हैं। आपको बता दे की बड़ा गांव सदरे हुसैनी मिशन के नेतृत्व में होने वाले ऐतिहासिक जुलूस की स्थापना मीर औलाद हुसैन ने पहली बार 1904 में किया था जिसके सिलसिले में आज भी जुलूस आठ रविअव्वल रौज़ा पंजे-ए शरीफ से निकाला जाता है।
इस जुलूस को 12 सितंबर 2024 बृहस्पतिवार को अपने निर्धारित स्थान से निकाला जाएगा जिसकी तैयारियां सप्ताह पूर्व से ही हो रही हैं। इस ऐतिहासिक जुलूस में देश के विभिन्न स्थानों से लाखों अक़ीदतमंद पहुंचकर सय्यदा के लाल का पुर्सा देते हैं। हुसैनी मिशन के अध्यक्ष सैयद जीशान हैदर ने बताया। जुलूस में शामिल होने वाले ज़ायइरीनों के खिदमत के लिए गांव का हर व्यक्ति हमेशा तैयार रहता है। ताकि जुलूस में शामिल होने वालों के लिए किसी प्रकार की कोई दुश्वरी ना हो। और उनकी हर जरूरत का ख्याल रखा जाता है। शाहगंज रेलवे स्टेशन व बस स्टॉप से आने वालों के लिए शाहगंज से निशुल्क वाहन की व्यवस्था भी की जाती है। हुसैनी मिशन के जनरल सेक्रेटरी सैयद परवेज़ मेहंदी शहर अरसी ने मज़लूम-ए कर्बला की आल का पुर्सा देने के लिए देश के तमाम इमाम हुसैन से मोहब्बत करने वाले को शामिल होने की अपील की है।

Exit mobile version