Home उत्तर प्रदेश जौनपुर ARTO कार्यालय JAUNPUR के कर्मचारी का वाहन बना चर्चा का विषय 

ARTO कार्यालय JAUNPUR के कर्मचारी का वाहन बना चर्चा का विषय 

ARTO कार्यालय JAUNPUR के कर्मचारी का वाहन बना चर्चा का  विषय 
ARTO कार्यालय JAUNPUR के कर्मचारी का वाहन बना चर्चा का  विषय 

#Vehicle of employee of ARTO office JAUNPUR becomes topic of discussion

  • ARTO कार्यालय JAUNPUR के कर्मचारी कानून से ऊपर

जौनपुर : एआरटीओ कार्यालय में एक रजिस्ट्रेशन बाबू है ।ये सज्जन जौनपुर ARTO से भी ऊपर हैं, इन्हीं के पटल से ड्राइविंग लाइसेंस, हर प्रकार की गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन आदि होता है। यह पटल लाखों की कमाई के लिए जाना जाता है। यहां तैनाती के लिए बहुत शक्तिशाली लोगों के द्वारा कार्यालय में प्रवेश दिलवाया जाता है। इसीलिए इनका रसूक काफी ऊंचा है। इनकी स्कॉर्पियो गाड़ी का नंबर है यूपी 32 GD 20 जिस पर शासन का लोगो भी बीच में लगा हुआ है जो नियम अनुसार आपत्तिजनक है।  उत्तर प्रदेश शासन का लोगो केवल उच्च  प्रशासनिक अधिकारियों व मंत्रियों के गाड़ी पर ही लगा होना चाहिए।

गाड़ी नंबर चार संख्या में होना चाहिए जबकि इनकी स्कॉर्पियो गाड़ी की संख्या 2 ही अंक में है। इस गाड़ी के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से ARTO को सीजर की कार्यवाही करनी चाहिए तथा पुलिस को भारतीय दंड संहिता के अनुसार इनके विरुद्ध प्राथमिक  दर्ज करनी चाहिए किंतु इन्हें ना तो किसी का भय है ना तो कोई चिंता, क्योंकि परिवहन अधिकारी, जिला अधिकारी,पुलिस अधीक्षक से लेकर सभी बड़े अधिकारी और परिवहन मंत्री तक यहां से बड़ी ईमानदारी से जुड़े रहते हैं तो ऐसे बाबू का हौसला बुलंद होना ही चाहिए।

Exit mobile version